हरिद्वारः कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने अवैध शराब पर छापेमारी करते हुए 160 देसी शराब के पाउच साथ एक शख्स को पकड़ा है. आरोपी हरकी पैड़ी क्षेत्र में मेला नियंत्रण कक्ष के पास धड़ल्ले से शराब बेच रहा था. जिसकी लगातार शिकायत मेलाधिकारी को मिल रही थी. जिस पर छापेमारी करते हुए मेलाधिकारी दीपक रावत ने एक शख्स को 160 अवैध देसी शराब के पाउच के साथ पकड़ा और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
दीपक रावत का कहना है कि लगातार सूचना मिल रही थी कि मेला नियंत्रण भवन के पास अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. जिसके बाद पुलिस को लगातार अभियान चलाने को कहा गया है. धर्मनगरी हरिद्वार में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का काला कारोबार होता है. हरिद्वार पुलिस इस काले कारोबार को रोकने में नाकाम साबित होती है.
मेलाधिकारी दीपक रावत द्वारा हरकी पौड़ी क्षेत्र में मेला नियंत्रण भवन के पास अवैध तरीके से शराब बेचने वाले एक शराब तस्कर को पकड़ा गया और हरिद्वार एसएसपी को समय-समय पर हरकी पौड़ी के आसपास रहने वाले लोगों का सत्यापन कराने को कहा गया है.