हरिद्वार: धर्मनगरी में सैकड़ों की संख्या में आश्रम व अखाड़े हैं. जिसमें लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था तक उपलब्ध है. जहां गरीब, साधू संत और हर तबका भोजन कर सकता है. कोरोना के कारण देश में लॉकडाउन व सरकार की सख्ती के बाद कई लोगोंं की परेशानियां बढ़ गई है, जिसमें असहाय गरीब लोग भी शामिल हैं.
इस संकट को देखते हुए कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने पहल करते हुए निजी संस्थाओं और आश्रमों को संतों और गरीब लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने को कहा. साथ ही इन लोगों को अपनी तरफ से पैसे देकर सहयोग भी किया.
यह भी पढ़ें: विवाह समारोह में शिरकत करने आए मेहमान फंसे, स्थानीय युवाओं ने बांटी खाद्य सामग्री
बता दें कि मेला अधिकारी दीपक रावत ने मानवता का धर्म निभाते हुए हरिद्वार में फंसे हुए गरीब लोगों की मदद की. साथ ही उन्होंने अपने पूरे क्षेत्र में सेनिटाइज का कार्य भी करवाया. इतना ही नहीं इसके बावजूद मलिन बस्ती में रह रहे लोगों के लिए राशन की की व्यवस्था भी की. मेला अधिकारी दीपक रावत लॉकडाउन के बावजूद भी लोगों की सेवा में लगे हुए हैं.