हरिद्वार: कुम्भ मेला 2021 की तैयारियों को लेकर कुम्भ मेला प्रशासन ने भी अपनी गतिविधियां तेज कर दी है. मेलाधिकारी दीपक रावत, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह अपने सहयोगी अधिकारियों की टीम के साथ लगातार अखाड़ों में जाकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. शनिवार को मेलाधिकारी दीपक रावत तथा अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह दल बल सहित जूना अखाड़ा पहुंचे.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
जहां जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरि महाराज अखाड़े ने परिसर में स्थापित होने वाली जूना अखाड़ा, आह्वान अखाड़ा तथा अग्नि अखाड़ा की धर्मध्वजाओं का स्थल, चरणपादुका व छावनियों में पेयजल, विद्युत, शौचालय, पानी की निकासी, सीवरलाइन, सड़क तथा अन्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया.
ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
राम लीला मैदान में सन्यासियों हेतु बनाए जाने वाले माईबाड़े का स्थान दिखाते हुए यहां पर समुचित व्यवस्थाएं तथा सुरक्षा की विशेष व्यवस्थाएं किए जाने के लिए कहा. बताते चलें कि जूना अखाड़े के परिसर में जूना अखाड़े के साथ-साथ आह्वान तथा अग्नि अखाड़े के नागा सन्यासियों की छावनी बनती है. इनके अतिरिक्त अलख दरबार व माईबाड़े की छावनी अलग से बनायी जाती है. टैंटों तथा टीनशेड में बनायी जाने वाली छावनियों में हजारों नागा साधु तथा सन्यासिनी निवास करती हैं.
ये भी पढे़ं : मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द
मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी छावनी स्थलों का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी किए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने अखाड़ा परिसर में विद्युत पोल लगाने, पेयजल लाइन,सीवर लाइन, अस्थायी शौचालय, सड़कों का निर्माण इसी सप्ताह शुरू करने की बात कही. उन्होंने कहा अखाड़ों के पेशवाई मार्ग नगर प्रवेश मार्ग अखाड़ों तक पहुंचने के मुख्य मार्गों को भी समय से पूर्व व्यवस्थित कर दिया जाएगा.