ETV Bharat / state

लक्सर: डॉक्टर की प्रेसक्रिप्शन पर ही मिलेगी दवा

लक्सर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह पुंडीर ने कहा कि अब डॉक्टर की सलाह पर ही मरीज मेडिकल स्टोर्स से दवाई खरीद पाएंगे.

author img

By

Published : Jun 9, 2020, 10:51 PM IST

laksar
दवा विक्रेता

लक्सर: उत्तराखंड सरकार की शासनादेश के बाद लक्सर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह पुंडीर ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से डॉक्टरों की प्रेसक्रिप्शन पर ही दवा देने की अपील की है. स्वास्थ्य प्रभारी सचिव डॉ पंकज पांडे की तरफ से जारी शासनादेश में कहा गया है कि राज्य के सभी मेडिकल स्टोर्स पर कोरोना से मिलते लक्षण पर डॉक्टरों की प्रेसक्रिप्शन के आधार पर ही दवाई दी जाएगी.

इस दौरान डॉक्टर की सलाह पर दवाई खरीदने वाले मरीज का नाम, पता और मोबाइल नंबर एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा. राज्य औषधि नियंत्रक को इस नियम का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है. कोरोना महामारी के चलते इस संदर्भ में शासन से पहले भी दिशा-निर्देश जारी हुए हैं.

पढ़ें: फ्लाइट से उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों को नहीं किया जाएगा पेड क्वारंटाइन, नैनीताल हाईकोर्ट का आदेश

प्रेम सिंह पुंडीर ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. हमारे प्रदेश में भी संक्रामण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में हम सभी का फर्ज है कि सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. जो कोई भी मेडिकल स्टोर्स बिना पर्ची के दवाई देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

लक्सर: उत्तराखंड सरकार की शासनादेश के बाद लक्सर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह पुंडीर ने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से डॉक्टरों की प्रेसक्रिप्शन पर ही दवा देने की अपील की है. स्वास्थ्य प्रभारी सचिव डॉ पंकज पांडे की तरफ से जारी शासनादेश में कहा गया है कि राज्य के सभी मेडिकल स्टोर्स पर कोरोना से मिलते लक्षण पर डॉक्टरों की प्रेसक्रिप्शन के आधार पर ही दवाई दी जाएगी.

इस दौरान डॉक्टर की सलाह पर दवाई खरीदने वाले मरीज का नाम, पता और मोबाइल नंबर एक रजिस्टर में दर्ज किया जाएगा. राज्य औषधि नियंत्रक को इस नियम का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है. कोरोना महामारी के चलते इस संदर्भ में शासन से पहले भी दिशा-निर्देश जारी हुए हैं.

पढ़ें: फ्लाइट से उत्तराखंड आ रहे प्रवासियों को नहीं किया जाएगा पेड क्वारंटाइन, नैनीताल हाईकोर्ट का आदेश

प्रेम सिंह पुंडीर ने कहा कि पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. हमारे प्रदेश में भी संक्रामण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में हम सभी का फर्ज है कि सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें. जो कोई भी मेडिकल स्टोर्स बिना पर्ची के दवाई देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.