ETV Bharat / state

गांव के मेडिकल स्टोर में बिकती थी नशीली दवाइयां, ड्रग इंस्पेक्टर ने किया सील

गांव रावली में एक मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयों की बिक्री की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी. ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है. इस कार्रवाई से आसपास के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया.

Haridwar
सील किया गया मेडिकल स्टोर
author img

By

Published : Aug 24, 2021, 4:08 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत काफी दिनों से आ रही थी. ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मंगलवार को शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एक मेडिकल स्टोर को सील किया है. उधर, ड्रग इंस्पेक्टर की इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र के अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया.

गांव रावली के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को पूर्णिमा मेडिकल स्टोर संचालक को उन्होंने नशे के इंजेक्शन बेचते रंगे हाथों पकड़ा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और संबंधित विभाग से इसकी शिकायत की थी. लेकिन किसी कारणवश विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाए. हालांकि विभाग के कर्मचारियों ने पहुंच कर पुलिस की निगरानी में मेडिकल स्टोर पर ताला जड़ दिया था. वहीं, मेडिकल स्टोर संचालक अमित पाल ने शनिवार की रात को वो ताला तोड़ दिया और मेडिकल स्टोर से सभी नशीली दवाइयां निकाल ली थीं.

नशीली दवाइयों वाला मेडिकल स्टोर सील

ये भी पढ़ें: मॉनसून सत्र: दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, धामी सरकार ने पेश किए ये विधेयक

वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि उनको काफी समय से पूर्णिमा मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयों की बिक्री होने शिकायतें मिल रही थीं. लेकिन जब टीम उस क्षेत्र में चेकिंग के लिए पहुंची तो मेडिकल स्टोर बंद पाया गया. उन्होंने बताया कि आज वो टीम लेकर मौके पर पहुंचीं और पूर्णिमा मेडिकल स्टोर को सील कर दिया.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर नशे का कारोबार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक नशे का कारोबार करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रावली महदूद में मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाइयां बेचे जाने की शिकायत काफी दिनों से आ रही थी. ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने मंगलवार को शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एक मेडिकल स्टोर को सील किया है. उधर, ड्रग इंस्पेक्टर की इस कार्रवाई के बाद से क्षेत्र के अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया.

गांव रावली के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को पूर्णिमा मेडिकल स्टोर संचालक को उन्होंने नशे के इंजेक्शन बेचते रंगे हाथों पकड़ा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस और संबंधित विभाग से इसकी शिकायत की थी. लेकिन किसी कारणवश विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच पाए. हालांकि विभाग के कर्मचारियों ने पहुंच कर पुलिस की निगरानी में मेडिकल स्टोर पर ताला जड़ दिया था. वहीं, मेडिकल स्टोर संचालक अमित पाल ने शनिवार की रात को वो ताला तोड़ दिया और मेडिकल स्टोर से सभी नशीली दवाइयां निकाल ली थीं.

नशीली दवाइयों वाला मेडिकल स्टोर सील

ये भी पढ़ें: मॉनसून सत्र: दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा, धामी सरकार ने पेश किए ये विधेयक

वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया कि उनको काफी समय से पूर्णिमा मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाइयों की बिक्री होने शिकायतें मिल रही थीं. लेकिन जब टीम उस क्षेत्र में चेकिंग के लिए पहुंची तो मेडिकल स्टोर बंद पाया गया. उन्होंने बताया कि आज वो टीम लेकर मौके पर पहुंचीं और पूर्णिमा मेडिकल स्टोर को सील कर दिया.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर नशे का कारोबार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर कोई भी मेडिकल स्टोर संचालक नशे का कारोबार करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.