ETV Bharat / state

शिलापट्ट से गायब हुआ मेयर का नाम, सातवें आसमान पर चढ़ा अनीता शर्मा का पारा, तोड़ने का किया प्रयास - स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

Haridwar Mayor Anita Sharma Angry Over Her Name Missing अपने समर्थकों के साथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंची मेयर अनीता शर्मा का उस पारा चढ़ गया, जब उनकी नजर शिलान्यास के शिलापट्ट पर पड़ी. जहां तमाम नेताओं के नाम तो अंकित मिले, लेकिन मेयर का नाम ही गायब मिला. अनीता शर्मा का कहना था कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन नगर निगम ने दी है, लेकिन उनका ही नाम नहीं है. उन्होंने इसे महिला का अपमान भी बताया है.

Anita Sharma Angry Over Her Name Missing
हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 17, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 10:57 PM IST

अनीता शर्मा का फूटा गुस्सा

हरिद्वारः कनखल के जगदीशपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास शिलापट्ट पर मेयर का नाम न लिखे जाने पर अनीता शर्मा नाराज हो गईं. शिलापट्ट पर अपना नाम गायब देख मेयर अनीता शर्मा का पारा चढ़ गया और उसे तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन शिलापट्ट नहीं टूटा. इसके बाद मेयर शर्मा ने कॉलेज के प्रिंसिपल को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए शिलापट्ट पर नाम अंकित करने को कहा.

Anita Sharma Angry Over Her Name Missing
मेयर अनीता शर्मा का चढ़ा पारा

दरअसल, हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरएस राणा और पार्षदों के साथ नगर निगम की भूमि पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने गई थीं. तभी उनकी नजर वहां पर लगे शिलापट्ट पर गई. जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, स्थानीय विधायक और अधिकारियों के नाम तो अंकित थे, लेकिन मेयर का नाम ही नहीं था. जिससे उनका पारा चढ़ गया और शिलापट्ट को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन शिलापट्ट टूटा ही नहीं. इस दौरान मेयर और पार्षदों ने विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार की सफाई व्यवस्था पर सवाल, कुत्ते-बंदरों के आतंक का मुद्दा भी उठा

हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि भूमि नगर निगम ने मुफ्त में दी है, लेकिन निगम के किसी अधिकारी, पार्षद या मेयर का नाम तक बीजेपी सरकार ने नहीं लिखा है. जो बेहद निंदनीय है. जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज नगर निगम की ओर से हस्तांतरित जमीन पर बनाया जा रहा है. बावजूद इसके शिलान्यास के पत्थर में मेयर का नाम शामिल नहीं किया गया है. जबकि, बीजेपी के नेताओं के नाम लिखे गए हैं. मेयर शर्मा ने इसे महिला का अपमान बताया और इसे हटाकर उनका नाम लिखे शिलापट्ट लगाने की मांग की.

अनीता शर्मा का फूटा गुस्सा

हरिद्वारः कनखल के जगदीशपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास शिलापट्ट पर मेयर का नाम न लिखे जाने पर अनीता शर्मा नाराज हो गईं. शिलापट्ट पर अपना नाम गायब देख मेयर अनीता शर्मा का पारा चढ़ गया और उसे तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन शिलापट्ट नहीं टूटा. इसके बाद मेयर शर्मा ने कॉलेज के प्रिंसिपल को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए शिलापट्ट पर नाम अंकित करने को कहा.

Anita Sharma Angry Over Her Name Missing
मेयर अनीता शर्मा का चढ़ा पारा

दरअसल, हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरएस राणा और पार्षदों के साथ नगर निगम की भूमि पर निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने गई थीं. तभी उनकी नजर वहां पर लगे शिलापट्ट पर गई. जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत, स्थानीय विधायक और अधिकारियों के नाम तो अंकित थे, लेकिन मेयर का नाम ही नहीं था. जिससे उनका पारा चढ़ गया और शिलापट्ट को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन शिलापट्ट टूटा ही नहीं. इस दौरान मेयर और पार्षदों ने विरोध जताते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार की सफाई व्यवस्था पर सवाल, कुत्ते-बंदरों के आतंक का मुद्दा भी उठा

हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि भूमि नगर निगम ने मुफ्त में दी है, लेकिन निगम के किसी अधिकारी, पार्षद या मेयर का नाम तक बीजेपी सरकार ने नहीं लिखा है. जो बेहद निंदनीय है. जगजीतपुर स्थित मेडिकल कॉलेज नगर निगम की ओर से हस्तांतरित जमीन पर बनाया जा रहा है. बावजूद इसके शिलान्यास के पत्थर में मेयर का नाम शामिल नहीं किया गया है. जबकि, बीजेपी के नेताओं के नाम लिखे गए हैं. मेयर शर्मा ने इसे महिला का अपमान बताया और इसे हटाकर उनका नाम लिखे शिलापट्ट लगाने की मांग की.

Last Updated : Nov 17, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.