रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर में पैकिंग कट्टे बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई. आग लगने से आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस अग्निकांड में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि अग्निकांड में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
पैकिंग कट्टे बनाने वाली फैक्ट्री में आग: जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के देवबंद रोड पर स्थित पैकिंग कट्टे बनाने वाली शिव शक्ति भुवन फेक्स नामक की एक फैक्ट्री है. मंगलवार को फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर जमा लोगों की भीड़ ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग की टीम को दी.
दमकल ने आग पर पाया काबू: सूचना मिलते ही तुरंत दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग की टीम को आसपास क्षेत्र से आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को मौके पर बुलाना पड़ा. जिसके बाद दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस अग्निकांड में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना रहा है. सीओ मंगलौर बीएस चौहान का कहना है कि आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में फुटकर सब्जी मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, एक दर्जन दुकानें जलकर राख