हरिद्वार: पथरी थाना क्षेत्र के बहादरपुर जट गांव (bahadarpur jat village) में सांप्रदायिक तनाव (communal tension) की स्थिति बनी हुई है. बीती रात (15 जुलाई) कुछ शरारती तत्वों ने इस आग में घी डालने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर रात कुछ शरारती तत्वों ने गांव में एक समुदाय से जुड़े लोगों के घरों के बाहर कुछ धमकी भरे पर्चे फेंके हैं. जिन पर पांच दिन के अंदर गांव छोड़ने का अल्टीमेटम दिया गया है. इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि, इस मसले पर अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने बताया कि पुलिस ने सभी पर्चे उनसे एकत्रित कर लिए हैं. कुछ पर्चे फेंकने वाले बाइक सवार नकाबपोशों की फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई है. उसी के आधार पर पुलिस उन नकाबपोश युवकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
पढ़ें- 18 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेगा पाखंडी बाबा प्रियव्रत अनिमेश, खुल सकते हैं कई राज
वहीं, पर्चे फेंकने वाली इस घटना से कुछ दिन पहले ही कुछ शरारती तत्वों ने गांव के ही बजरंग दल के कार्यकर्ता जिवेंद्र तोमर के घर ताला लगा दिया था और काफी हंगामा किया था. जिवेंद्र तोमर ने बताया कि कुछ दिनों पहले वे घर से बाहर गए हुए थे, तभी विशेष समुदाय के कुछ लोग उनके घर आए और नारेबाजी की. इसके अलावा उन्होंने यहां पर लोगों के साथ अभद्रता भी की. इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब गांव में पर्चे फेंके गए हैं और धमकी दी गई है कि 5 दिन के अंदर यह गांव खाली नहीं किया तो अंजाम बहुत बुरा होगा.
इसके साथ ही जिवेंद्र तोमर ने ये भी जानकारी दी कि कुछ दिन पहले ही बहादरपुर जट गांव में एक समुदाय का युवक दूसरे समुदाय की विवाहिता को भगा ले गया था. इस घटना के बाद से ही महिला से संबंधित समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा है. इस मामले में पथरी थाने में महिला के परिवार की ओर से शिकायत भी दर्ज की गई है. फिलहाल जांच चल रही है, हालांकि, विवाहिता का अभीतक कोई पता नहीं चल पाया है. इस घटना के बाद से ही गांव में तनाव का माहौल है.
इस घटना के बाद एक समुदाय के लोगों की बैठक भी हुई है, जिसमें पर्चे फेंकने के आरोपियों की गिरफ्तारी और विवाहिता की बरामदगी न होने पर आगामी रविवार (18 जुलाई) को पथरी थाने का घेराव करने का निर्णय लिया गया है. इस बारे में सीओ लक्सर विवेक कुमार का कहना है कि पर्चे फेंकने वाले लोगों का पता लगाने के लिए गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. विवाहिता की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.