हरिद्वार: बीती दो जुलाई को कानपुर में कुख्यात विकास दुबे की तरफ से की गई फायरिंग में शहीद हुए पुलिस के जवान राहुल की अस्थियां सोमवार को हरिद्वार स्थित सती घाट पर मां गंगा में प्रवाहित की गई. शहीद राहुल की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचे पिता ओम कुमार ने कहा कि उन्हें बेटे की शहादत पर गर्व है, लेकिन वे विकास दुबे के एनकाउंटर से असंतुष्ट हैं.
ओम कुमार ने कहा कि इस मामले में संबंधित थाने के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और समेत उन सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, जो विकास दुबे के साथ मिले हुए थे. उनकी मिलीभगत के कारण आठ परिवार बर्बाद हो गए. शहीद राहुल की तीन महीने की एक बच्ची है. शहीद के पिता ने कहा कि सरकार ने परिवार को आर्थिक सहायता सही तरीके से नहीं दी गई है.
पढ़ें- जलागम विभाग लोगों को कृषि के प्रति करेगा प्रोत्साहित, बनाएगा आत्मनिर्भर: सतपाल महाराज
शहीद के चाचा लाला राम दिवाकर ने कहा कि पुलिस ने विकास दुबे और उसके साथियों को मार दिया है, ये अच्छी बात है. लेकिन जो पुलिसकर्मी अपने विभाग से गद्दारी कर रहे है, उनके खिलाफ भी तो कार्रवाई होना चाहिए. क्योंकि उनकी वजह से आठ परिवार खत्म हो गए है. सरकार को अपना खुफिया तंत्र मजबूत करना चाहिए.