हरिद्वार: सीआरपीएफ 61 बटालियन के जवान हेमराज मीणा का अस्थि कलश आज हरिद्वार हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर विधि-विधान से विसर्जित किया गया. मीणा विनोद कलां गांव सांगोद तहसील जिला कोटा राजस्थान के रहने वाले थे. हेमराज के बड़े भाई देवलाल मीणा, बेटा अजय मीणा, भतीजा मोनू, भाभी उच्चाबाई व अन्य परिजन अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे थे.
पढ़ें-हल्द्वानी: पार्षदों ने दी सांसद के गायब होने की तहरीर, बोले- चुनाव जीतने के बाद से हैं लापता
दरअसल, 14 फरवरी को हुये पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले 40 सीआरपीएफ जवानों में से पांच राजस्थान के थे. इन्हीं में से एक हैं, 43 वर्षीय हेमराज मीणा. उन्होंने करीब 18 साल पहले सीआरपीएफ में नौकरी शुरू की थी और 61वीं बटालियन में सेवा दे रहे थे.
पढ़ें-बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों पर न होने दें तनाव हावी, पैरेंट्स रखें इस बात का विशेष ध्यान
हेमराज के घर पर पत्नी मधुबाला मीणा, दो बेटे और दो बेटियां और बुजुर्ग माता-पिता हैं. तीन साल पहले ही हेमराज अपने परिवार के साथ सांगोद में रहने के लिए आये थे, इनका पुस्तैनी मकान विनोद खुर्द में है, जहां अब भी उनके बुजुर्ग माता-पिता रहते हैं.
गौर हो कि शहीद हेमराज पिछले 3 वर्ष से कश्मीर में ही तैनात थे. इससे पहले वह लंबे समय तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात रहे. 18 महीने बाद उन्हें रिटायर होना था.