ETV Bharat / state

मंगलौर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस - पीरगढ़ी मोहल्ले में विवाहिता की मौत

Suspicious death in Mangalore मंगलौर के एक कस्बे में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
मंगलौर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2023, 8:27 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कस्बे में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों शव मिलने से हड़कंप मच गया. हादसे के बाद ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस को अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है. उधर, विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरगढ़ी मोहल्ला की रहने वाली सुमैय्या की शादी करीब पांच साल पहले अरशद नामक युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक चलता रहा. दोनों के दो बच्चे हुए. सोमवार को विवाहिता का शव पंखे से लटका हुआ. जानकारी मिली कि विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग शव को सपुर्दे-ए खाक करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए.

पढे़ं- यति नरसिंहानंद गिरि को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, गृहमंत्री आवास तक पदयात्रा करेंगे संन्यासी

सूचना मिलने पर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस भी मामले की सभी पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही है. मंगलौर सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया विवाहिता का शव पंखे से लटका होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो विवाहिता का शव पलंग पर रखा हुआ था. विवाहिता का पति मौके से फरार बताया जा रहा है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

रुड़की: हरिद्वार के मंगलौर कस्बे में एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों शव मिलने से हड़कंप मच गया. हादसे के बाद ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस को अभी इस मामले में तहरीर नहीं मिली है. उधर, विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरगढ़ी मोहल्ला की रहने वाली सुमैय्या की शादी करीब पांच साल पहले अरशद नामक युवक के साथ हुई थी. शादी के बाद सबकुछ ठीक चलता रहा. दोनों के दो बच्चे हुए. सोमवार को विवाहिता का शव पंखे से लटका हुआ. जानकारी मिली कि विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग शव को सपुर्दे-ए खाक करने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ससुराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए.

पढे़ं- यति नरसिंहानंद गिरि को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग, गृहमंत्री आवास तक पदयात्रा करेंगे संन्यासी

सूचना मिलने पर मृतका के परिजन भी मौके पर पहुंचे. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस भी मामले की सभी पहलुओं से जांच पड़ताल कर रही है. मंगलौर सीओ बहादुर सिंह चौहान ने बताया विवाहिता का शव पंखे से लटका होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो विवाहिता का शव पलंग पर रखा हुआ था. विवाहिता का पति मौके से फरार बताया जा रहा है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.