हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर (Haridwar Kotwali Jwalapur) क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत हो गई. मृतका के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवा दिया है. परिजनों की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
ज्वालापुर के सुभाषनगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत (Suspicious circumstances death of married woman) के बाद मृतका के परिजनों ने पहले तो जमकर हंगामा किया. उसके बाद रोते बिलखते परिजन कोतवाली ज्वालापुर पहुंच गए. मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष नगर कॉलोनी में कन्फेक्शनरी की दुकान चलाने वाले गुलशन अरोड़ा की शादी 8 साल पहले सोनिया अरोड़ा से हुई थी.
पढ़ें- खिमलोगा छितकुल ट्रैक पर बंगाल के ट्रेकर क मौत, दो लोगों की हालत गंभीर, ITBP के जवान रेस्क्यू के लिए निकले
बताया गया है कि सोनिया कुछ दिन से बीमार चल रही थी. पति गुलशन अरोड़ा का कहना है कि शुक्रवार देर रात जब वह दुकान से घर पहुंचा तो पत्नी के मुंह से झाग निकल रहा था और उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी (Kotwali incharge RK Saklani) ने बताया कि राजपुरा पंजाब निवासी मायके वालों को भी सूचना दे दी गई है, जबकि परिजन पहले ही मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस पति से पूछताछ कर रही है. बताया कि दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी लेकिन उनके कोई संतान नहीं है. सोनिया के बीमार होने की जानकारी मिली है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.