रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था. वह पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी. आरोप है कि महिला का पति बीती रात अपने ससुराल आया था. तब वह अपने तीन साल के बेटे को उठाकर ले गया. जिससे परेशान होकर महिला ने आत्महत्या की.
जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव निवासी अर्चना की शादी 4 वर्ष पूर्व सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान में हुई थी. दोनों का एक तीन साल की बेटा भी है. महिला का पति भगवानपुर स्थित एक कम्पनी में जॉब करता है. वहीं पर किराए के मकान में रहता है. बताया जा रहा है कि महिला के साथ उसका विवाद चला आ रहा है. जिसके चलते महिला पिछ्ले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी.
पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव से पहले BJP विधायकों का प्रशिक्षण, CM ने विधायकों से कही ये बात
आरोप है कि महिला का पति बीते दिन शानिवार की रात उसके घर आया. जिसके बाद वो तीन साल के बेटे को उठाकर ले गया. जिससे आहत पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली.