लक्सर: दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
शुगर मिल कॉलोनी निवासी वर्तिका ने लक्सर कोतवाली (Laksar Kotwali) में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 7 अक्टूबर 2013 को ज्योति प्रकाश निवासी पठानकोट (पंजाब) के साथ में हुई थी. शादी में उसके माता पिता ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे. वहीं, शादी के बाद ससुराली पीड़िता से दहेज में दो लाख रुपए नगद और कृषि भूमि की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून पुलिस ने दो चोरी के मामलों का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार
मांग पूरी ना होने पर पीड़िता को बार-बार प्रताड़ित करते आ रहे हैं. इसी बीच उसने एक पुत्र को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद भी ससुराल पक्ष के लोगों का रवैया नहीं बदला. विवाहिता का पति जब नौकरी के दिल्ली चला गया तो उसका ससुर उस पर बुरी नजर रखने लगा. शिकायत करने पर उल्टा उसे ही प्रताड़ित किया जाता था.
3 अप्रैल 2022 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. जिसके बाद विवाहिता किसी तरह अपने मायके पहुंची और मामले को लेकर लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी. जिस पर पुलिस ने उसके पति ज्योति प्रकाश, ससुर त्रिलोकचंद, ननंद समिता और पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है