ETV Bharat / state

लक्सर में अवैध खनन भंडारण के खिलाफ कार्रवाई, रवन्ना पोर्टल से ज्यादा माल मिलने पर 7 स्टॉक सीज

हरिद्वार जिले में धड़ल्ले से अवैध खनन होता है. अवैध खनन होता है तो उसका भंडारण भी अवैध होता है. लक्सर में राजस्व विभाग और खनन विभाग की टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा रिटेल भंडारण को सीट किया है. इन स्टॉक में रवन्ना पोर्टल से ज्यादा उप खनिज बरामद हुआ है.

illegal mining
लक्सर खनन
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:12 AM IST

लक्सर: तहसील क्षेत्र के भीकमपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत उपजिलाधिकारी लक्सर के निर्देश पर खनन में लिप्त व भंडारणों में अनियमितता पाई गई. इस पर राजस्व और खनन विभाग की टीम ने 07 स्टॉक (रिटेल भंडारण) सीज किए. इससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया है.

अवैध खनन भंडारों के खिलाफ एक्शन: बता दें जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा अवैध परिवहन और अवैध खनन भंडारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस पर खान निरीक्षण हरिद्वार के नेतृत्व में राजस्व विभाग लक्सर व खनन विभाग हरिद्वार की टीम द्वारा लक्सर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भीकमपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन भंडारों की जांच और पैमाइश की गई. इसमें 7 भंडारों में रवन्ना पोर्टल से अधिक उप खनिज पाए गए. रात के समय चोरी चुपके से अवैध उप खरीद लेने की अनियमितताएं भी पाई गईं. इस पर 7 स्टॉक्स व उनके कांटे और कार्यालय को सील कर दिया गया है. इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है.

खनन भंडारण स्वामियों के लिए जरूरी जानकारी: उपजिलाधिकारी लक्सर व जिला खान अधिकारी हरिद्वार का कहना है कि जिस भी स्टॉक द्वारा अवैध उपखनिज क्रय किया जायेगा या अवैध खनन में लिप्त होना पाया जाएगा, ऐसे भंडारणों में आगे भी कार्रवाई की जाएगी. भंडारणों द्वारा यदि बिना उपखनिज निकासी किये किसी भी अवैध उपखनिज को ई रवन्ना जारी किया जाएगा, तो ऐसे भंडारणों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. उक्त कार्रवाई भंडारणों द्वारा अवैध उपखनिज क्रय करने की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत की गयी है. पिछले महीने भी उक्त भंडारण सीज किये गये थे. सभी भंडारण स्वामियों को सूचित किया गया है कि वैध खनन पट्टों/रिवर ड्रेजिंग से ही उपखनिज क्रय करें.
ये भी पढ़ें: अंधाधुंध खनन से बागेश्वर के कालिका मंदिर की नींव में आई दरार, खिसक गई माता की मूर्ति

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई: वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी गोपाल राम बेनीवाल ने बताया कि अवैध खनन या खनन भंडारण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूर्व में भी कार्रवाई की गई है. फिर कार्रवाई की जा रही है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

लक्सर: तहसील क्षेत्र के भीकमपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत उपजिलाधिकारी लक्सर के निर्देश पर खनन में लिप्त व भंडारणों में अनियमितता पाई गई. इस पर राजस्व और खनन विभाग की टीम ने 07 स्टॉक (रिटेल भंडारण) सीज किए. इससे खनन माफिया में हड़कंप मच गया है.

अवैध खनन भंडारों के खिलाफ एक्शन: बता दें जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा अवैध परिवहन और अवैध खनन भंडारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इस पर खान निरीक्षण हरिद्वार के नेतृत्व में राजस्व विभाग लक्सर व खनन विभाग हरिद्वार की टीम द्वारा लक्सर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भीकमपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन भंडारों की जांच और पैमाइश की गई. इसमें 7 भंडारों में रवन्ना पोर्टल से अधिक उप खनिज पाए गए. रात के समय चोरी चुपके से अवैध उप खरीद लेने की अनियमितताएं भी पाई गईं. इस पर 7 स्टॉक्स व उनके कांटे और कार्यालय को सील कर दिया गया है. इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है.

खनन भंडारण स्वामियों के लिए जरूरी जानकारी: उपजिलाधिकारी लक्सर व जिला खान अधिकारी हरिद्वार का कहना है कि जिस भी स्टॉक द्वारा अवैध उपखनिज क्रय किया जायेगा या अवैध खनन में लिप्त होना पाया जाएगा, ऐसे भंडारणों में आगे भी कार्रवाई की जाएगी. भंडारणों द्वारा यदि बिना उपखनिज निकासी किये किसी भी अवैध उपखनिज को ई रवन्ना जारी किया जाएगा, तो ऐसे भंडारणों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. उक्त कार्रवाई भंडारणों द्वारा अवैध उपखनिज क्रय करने की शिकायत प्राप्त होने के उपरांत की गयी है. पिछले महीने भी उक्त भंडारण सीज किये गये थे. सभी भंडारण स्वामियों को सूचित किया गया है कि वैध खनन पट्टों/रिवर ड्रेजिंग से ही उपखनिज क्रय करें.
ये भी पढ़ें: अंधाधुंध खनन से बागेश्वर के कालिका मंदिर की नींव में आई दरार, खिसक गई माता की मूर्ति

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई: वहीं इस बाबत जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी गोपाल राम बेनीवाल ने बताया कि अवैध खनन या खनन भंडारण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पूर्व में भी कार्रवाई की गई है. फिर कार्रवाई की जा रही है. आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.