हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के कई थाना क्षेत्रों में अपराध के मामलों में लगातार इजाफा (Crime in Haridwar) हो रहा है. इसे देखते हुए हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत (Haridwar SSP Yogendra Singh Rawat) ने कई दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है. जबकि, कुछ दरोगाओं को कार्यालय से अटैच कर दिया है.
पीआरओ विपिन चंद्र पाठक ने बताया कि एसओ खानपुर रहे अरविंद सिंह रतूड़ी को चौकी प्रभारी गैस प्लांट बनाया गया है. उनके स्थान पर पथरी जहरीली शराब कांड (Poisonous liquor Case Pathri Haridwar) के दौरान हटाए गए रविंद्र कुमार को भेजा गया है. इसके अलावा बहादराबाद चौकी प्रभारी आनंद मेहरा को एसएसआई रानीपुर कोतवाली नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी की नवनियुक्त SSP श्वेता चौबे ने संभाला कार्यभार, पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर दिए निर्देश
वहीं, कोर्ट चौकी प्रभारी रहे रघुवीर रावत अब बहादराबाद चौकी प्रभारी होंगे. उधर, एसआई संजीत कंडारी को कोर्ट चौकी प्रभारी बनाया गया है. जबकि, गैस प्लांट चौकी प्रभारी रहे अशोक सिरसवाल और एसएसआई रानीपुर कोतवाली रहे अनुरोध व्यास को एसएसपी कार्यालय भेजा गया है.