हरिद्वार: धर्मनगरी में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. आये दिन हरिद्वार से क्राइम की खबरें सामने आती रही है. आज भी हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र में टप्पेबाज ने देहरादून से आई एक महिला को अपना निशाना बनाया. टप्पेबाज महिला की ट्रॉली से लाखों के गहने और नकदी ले उड़े. वहीं, दूसरी ओर सुभाष नगर क्षेत्र में एक घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया.
हरिद्वार में टप्पेबाजों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे भरी बस में भी टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे. पति के साथ देहरादून जाने के लिए बस में चढ़ी एक महिला के ट्रॉली से टप्पेबाज ने लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने बताया कि अंशुल, निवासी इंद्रेश नगर देहरादून ने हरिद्वार के मायापुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया वह अपनी पत्नी मेघा के साथ हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे से 16 फरवरी को उत्तराखंड परिवहन निगम की बस में सवार हुआ था. उनके पास एक ट्रॉली बैग और एक थैला था. इसी दौरान बस में सवार एक यात्री ने मदद की बात कहकर उनका ट्रॉली बैग अपने पास रख लिया. साथ ही उसने उन दोनों को पीछे सीट पर बैठा दिया.
देहरादून पहुंचने पर अंशुल और उनकी पत्नी को पता चला कि बैग का ताला टूटा हुआ है. जिसके अंदर से टप्पेबाज ने सोने के चार कंगन और पांच हजार निकाल लिए और घटना को अंजाम देकर आरोपी चुपचाप किसी समय बस से उतर गया. जिसका उन्हें पता नहीं चला. शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी चेक की जा रही है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया जाएगा.
वहीं, कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाष नगर में एक मकान का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार तरुण शर्मा पिछले कुछ सालों से सहारनपुर में रहकर नौकरी कर रहे हैं. वह हफ्ते में एक बार सुभाष नगर अपने आवास पर आया करते थे. शुक्रवार सुबह जब तरुण सहारनपुर से अपने घर पहुंचे तो मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. घर के अंदर गए तो घर की अलमारी के भी ताले टूटे पड़े थे और पूरा सामान घर का बिखरा हुआ था.
ये भी पढ़ें: Haridwar Molesting Case: लोगों ने मनचले की जमकर की धुनाई, अपार्टमेंट में नाबालिग को दोबारा छेड़ने पहुंचा था
वहीं, घर में लगा टीवी भी गायब था. अलमारी की तलाशी ली तो उसमें से भी काफी कीमती सामान गायब था. मकान की हालत देख साफ प्रतीत हो रहा था कि चोरों को मकान के बंद होने का पता था और उन्होंने बड़ी ही तसल्ली से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पूरा घर खंगालने के बाद चोर जाते समय घर की कुंडी लगा गए.
इस संबंध में तरुण शर्मा ने कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने कहा तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के लिए भी एक टीम को लगा दिया गया है.आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं, सिडकुल की एक औद्योगिक इकाई को रोलर बेचने के नाम पर ठगों ने सवा दो लाख रुपए का चपत लगाया है. सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए कंस्ट्रक्शन कंपनी विजय प्रभा के डायरेक्टर अजीत सिंह राठौर ने बताया उन्होंने एक वाइब्रो रोलर खरीदने के लिए इंडिया मार्ट पर (ऑनलाइन साइट) पर विज्ञापन दिया था. जिसके बाद उनके पास कई डीलरों की फोन कॉल्स आई थी.
उन्हें एक डीलर पंकज सिंह, निवासी गाजियाबाद यूपी ने रोलर की कोटेशन 4 लाख 10 हजार रुपए की दी थी. बकायदा वीडियो कॉल से रोलर वेरीफाई कराया. इस दौरान दोनों के बीच 50 प्रतिशत एडवांस और 50 प्रतिशत रोलर पहुंचने पर डील तय हुआ था. उन्होंने 2.25 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी थी. आरोप है कि पैसा मिलने के बाद पंकज सिंह ने फोन नहीं उठाया और न ही रोलर की डिलीवरी दी. प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.