हरिद्वार: लॉकडाउन के दौरान धर्मनगरी हरिद्वार में मनसा देवी ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को राशन और जरूरी सामान मुहैया कराया है. इसके अलावा मनसा देवी ट्रस्ट ने रुड़की और लक्सर में भी जरूरतमंदों को राशन बांटने की पहल की है.
बता दें कि लॉकडाउन के बीच मनसा देवी ट्रस्ट ने गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को राशन सामग्री बांटी. इधर मनसा देवी ट्रस्ट कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के आग्रह पर रुड़की और लक्सर में कुल एक हजार राशन के पैकेट बांटे जाएंगे.
पढ़ें: कोरोना काल में जरूरतमदों का 'संकटमोचक' बना COVIID-19 कंट्रोल रूम
मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में गरीब लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी. इसके अलावा किसी भी प्रकर की जरूरत पड़ने पर मनसा देवी ट्रस्ट पूरी तरह से सहयोग करेगा.