रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा चौकी पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में तीन चोरों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की तीन ट्रॉलियों को बरामद किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
रुड़की पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया गिरोह पहले ट्रॉलियों की चोरी करते हैं. फिर उन्हें यूपी बोन कंपनी को बेच देते थे. पुलिस के मुताबिक ये कंपनी यूपी के हाईप्रोफाइल बिजनेसमैन की है. तीनों आरोपी चोरी की ट्रॉलियों को गलाकर लोहा कंपनियों को बेच देते थे. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने यूपी बोन कंपनी के परिसर से ट्रॉलियों के अवशेष बरामद किए हैं. जिसके बाद पुलिस अब फैक्टरी मालिक और मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है.
पढ़ें: रुड़की: पुलिस ने लूट की योजना बनाते चार शातिरों को किया अरेस्ट
वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि शातिर चोर ईट-भट्ठे से ट्रैक्टर-ट्रॉली रात में चुरा लेते थे और उसे बेच देते थे. पुलिस ने चोरी की निशानदेही पर तीन ट्रॉलियों को बरामद किया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है.