रुड़की: पिरान कलियर स्थित गंगनहर में डूब रहे एक व्यक्ति को बचाने के लिए एक युवक मसीहा बनकर सामने आया. युवक ने डूब रहे व्यक्ति को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी और व्यक्ति को नहर से बाहर निकाल लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने युवक की पीठ थपथपाई और खूब प्रशंसा की.
ये भी पढ़ें: सोमवार से दून अस्पताल में शुरू होंगे ऑपरेशन, मरीजों को मिलेगी बेहतर सुविधा
आपको बता दे पिरान कलियर स्थित नई गंगनहर में एक व्यक्ति को डूबता देख लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया. इसी दौरान पास के ईंट भट्टे पर काम कर रहे इंतजार नाम के युवक को जैसे ही व्यक्ति के डूबने की खबर लगी, वह गंगनहर की ओर दौड़ पड़ा. व्यक्ति को बचाने के लिए उसने नहर में छलांग लगा दी. कड़ी मशक्कत के बाद काफी दूर जाकर उसने डूब रहे व्यक्ति को नहर से बाहर निकाल लिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से व्यक्ति को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, डूब रहे व्यक्ति की पहचान सलीम पुत्र गुलाम अली के रूप में हुई है, जो मेरठ के लिसाड़ी गेट का निवासी है.