रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक छत पर फोन से किसी से बात कर रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और पड़ोसी के आंगन में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. साथ ही परिजनों को भी सूचना दे दी है.
बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी निवासी अविनाश आर्य (23 वर्षीय) गुरुवार रात करीब 12:30 बजे अपनी छत पर टहल रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया. जिस कारण वह बाउंड्री को पार करता हुआ पड़ोस के आंगन में जा गिरा. पड़ोसी ने युवक के परिजनों को बताने की बजाए सीधे पुलिस को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: लापरवाह स्वास्थ्य विभागः कोरोना के बीच डेढ़ साल से धूल फांक रही वेंटिलेटर मशीनें
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक के ताऊ विजय कुमार का कहना है कि उनका भतीजा रात को फोन पर बात कर रहा था. छत पर लोहे के पाइप पड़े हुए हैं. माना जा रहा है कि उसका पैर उनके ऊपर पड़ गया होगा और वह बाउंड्री के ऊपर से होते हुए पड़ोस के आंगन में जा गिरा. उन्होंने कहा कि पड़ोसियों ने उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी. पुलिस ने हमें घटना की सूचना दी. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.