हरिद्वार: बंदूकों का शौक लोगों पर इस कदर हावी है कि लोग बंदूकों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. ऐसे वीडियो कई बार सामने आ चुके हैं. लोग अपनी दबंगई दिखाने के लिए और सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए ऐसी हरकतों को अंजाम देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के गजीवला खैरा पंजाबी होटल के मालिक सुबोध ममगाईं का.
सुबोध ममगाईं "नायक नहीं खलनायक हूं मैं" गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में कई और लोग भी नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कर रही है.
पढ़ें- लक्सर रेलवे स्टेशन पर गूंजी किलकारी, महिला ने बच्ची को दिया जन्म
सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि बंदूकों के साथ एक डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो की पुलिस जांच कर रही है. तथ्य सामने आने के बाद इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.