लक्सर: पत्नी से कहासुनी होने के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की तफ्तीश में जुट गई है.
दरअसल, कोतवाली क्षेत्र की भिकमपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गांव अलावलपुर के रहने वाले 30 वर्षीय मोनू नाम का युवक रक्षाबंधन के दिन पत्नी के साथ ससुराल में गया था. वहां पर उसकी किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई, जिसके बाद मोनू ने बंद कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
ये भी पढ़ें: नशा मुक्ति केंद्र से खिड़की तोड़कर फरार 12 युवकों को ढूंढ रही थी पुलिस, भागकर पहुंचे यहां
वहीं, मामले की तफ्तीश कर रहे उप निरीक्षक उमेश नेगी ने बताया कि उन्हें गांव अलावलपुर से एक व्यक्ति के आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उमेश नेगी ने बताया कि व्यक्ति ने पत्नी से कहासुनी के बाद ये कदम उठाया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.