लक्सर: सीएचसी में तैनात डॉक्टर जॉर्ज सेमवाल के साथ मारपीट करने और घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने एक युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बता दें कि लक्सर सीएचसी में तैनात डॉ. जॉर्ज सेमवाल कोटद्वार में होने वाली आर्मी भर्ती को लेकर सीएचसी में छात्रों की कोविड-19 जांच कर रहे थे. तभी डॉक्टर जॉर्ज के पास अकोढ़ा का रहने वाल सुमित खत्री अपने परिचित का मेडिकल कराने पहुंचा. डॉक्टर ने उसे इंतजार करने के लिए कहा. जिस पर वह आग बबूला हो गया. उसने डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी. बाद में वह फिर से डॉक्टर जॉर्ज सेमवाल के घर गया. जहां उसने उनकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार व जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद डॉक्टर ने लक्सर कोतवाली में सुमित के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी.
पढ़ें-उत्तराखंडः 31 जनवरी तक बढ़ाई गई अनलॉक गाइडलाइन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी हवाला
डॉक्टर की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुमित को उसके घर से धर दबोचा. पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.