ETV Bharat / state

लक्सर में धूमधाम से मनाया गया महर्षि कश्यप का जन्मोत्सव, सांसद निशंक हुए शामिल

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 9:08 PM IST

लक्सर में धूमधाम से महर्षि कश्यप का जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की.

Etv Bharat
लक्सर में धूमधाम से मनाया गया महर्षि कश्यप का जन्मोत्सव
लक्सर में धूमधाम से मनाया गया महर्षि कश्यप का जन्मोत्सव.

लक्सर: कश्यप निषाद संगठन ने नगर में महर्षि कश्यप का जन्मोत्सव मनाया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शमिल हुए. उन्होंने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, संजय गुप्ता के साथ दीप प्रज्वलित कर महर्षि कश्यप जयंती कार्यक्रम की शुरूआत की. कार्यक्रम के आयोजक कश्यप निषाद संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजबीर कश्यप ने प्रदेश सरकार के नाम कश्यप का नौ सूत्रीय मांग पत्र सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को सौंपा.

इस दौरान हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा महर्षि कश्यप एक महापुरुष थे. उन्होंने सिर्फ एक समाज के लिए नहीं बल्कि पूरी मानव जाति की भलाई के लिए काम किए. उन्होंने कश्यप समाज के लिए कहा आज का जो उत्सव है, जो कश्यप समाज द्वारा संकल्प लिया गया है. उन्होंने कहा ओबीसी समाज को हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने संवैधानिक दर्जा दिया है. उनको पूरा अधिकार दिया गया है. उनका चारों तरफ विकास हो रहा है. उन्होंने कहा अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति की चिंता उसके खाने-पीने बिजली पानी की सारी की सारी चिंताएं शौचालय तक की चिंता प्रधानमंत्री करते हैं.

पढे़ं- कोच नरेंद्र शाह पर रेखा आर्य बोलीं- ऐसे लोगों से खराब होता है पूरा सिस्टम, होगी सख्त कार्रवाई

रमेश पोखरियाल निशंक ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास के कार्यों को गति मिल रही है. उन्होंने कहा अगला दशक उत्तराखंड का दशक होगा. उन्होंने कहा हरिद्वार जिले में जो 50 वर्षों तक कार्य नहीं हुआ इन 5 वर्षों में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क सभी का क्षेत्रों में ऐतिहासिक काम हुआ है.

पूर्व विधायक चैंपियन ने कहा अच्छी शिक्षा से ही कौम की तरक्की हो सकती है. उन्होंने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का संदेश कश्यप समाज के लोगों को दिया. पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने महर्षि कश्यप को भगवान का अवतार बताया. उन्होंने कहा महर्षि कश्यप सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा के पुत्र ऋषि मारीच और उनकी पत्नी ऋषि कर्दम की पुत्री कला के पुत्र थे.

लक्सर में धूमधाम से मनाया गया महर्षि कश्यप का जन्मोत्सव.

लक्सर: कश्यप निषाद संगठन ने नगर में महर्षि कश्यप का जन्मोत्सव मनाया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक बतौर मुख्य अतिथि शमिल हुए. उन्होंने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, संजय गुप्ता के साथ दीप प्रज्वलित कर महर्षि कश्यप जयंती कार्यक्रम की शुरूआत की. कार्यक्रम के आयोजक कश्यप निषाद संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजबीर कश्यप ने प्रदेश सरकार के नाम कश्यप का नौ सूत्रीय मांग पत्र सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को सौंपा.

इस दौरान हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा महर्षि कश्यप एक महापुरुष थे. उन्होंने सिर्फ एक समाज के लिए नहीं बल्कि पूरी मानव जाति की भलाई के लिए काम किए. उन्होंने कश्यप समाज के लिए कहा आज का जो उत्सव है, जो कश्यप समाज द्वारा संकल्प लिया गया है. उन्होंने कहा ओबीसी समाज को हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने संवैधानिक दर्जा दिया है. उनको पूरा अधिकार दिया गया है. उनका चारों तरफ विकास हो रहा है. उन्होंने कहा अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति की चिंता उसके खाने-पीने बिजली पानी की सारी की सारी चिंताएं शौचालय तक की चिंता प्रधानमंत्री करते हैं.

पढे़ं- कोच नरेंद्र शाह पर रेखा आर्य बोलीं- ऐसे लोगों से खराब होता है पूरा सिस्टम, होगी सख्त कार्रवाई

रमेश पोखरियाल निशंक ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास के कार्यों को गति मिल रही है. उन्होंने कहा अगला दशक उत्तराखंड का दशक होगा. उन्होंने कहा हरिद्वार जिले में जो 50 वर्षों तक कार्य नहीं हुआ इन 5 वर्षों में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क सभी का क्षेत्रों में ऐतिहासिक काम हुआ है.

पूर्व विधायक चैंपियन ने कहा अच्छी शिक्षा से ही कौम की तरक्की हो सकती है. उन्होंने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने का संदेश कश्यप समाज के लोगों को दिया. पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने महर्षि कश्यप को भगवान का अवतार बताया. उन्होंने कहा महर्षि कश्यप सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा के पुत्र ऋषि मारीच और उनकी पत्नी ऋषि कर्दम की पुत्री कला के पुत्र थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.