ETV Bharat / state

अखाड़ा परिषद ने सुस्त कुंभ निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी, सीएम से लगाई गुहार - हरिद्वार नरेंद्र गिरि महाराज की मांग

2021 में हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ निर्माण कार्यों का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और मेलाधिकारियों ने जायजा लिया. वहीं, निर्माण कार्यों की सुस्त रफ्तार देख महंत नरेंद्र गिरि ने जताई नाराजगी.

अखाड़ा परिषद ने सुस्त कुंभ निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी
अखाड़ा परिषद ने सुस्त कुंभ निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 2:18 PM IST

हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और कुंभ मेला अधिकारियों ने बीते दिन सभी अखाड़ों में किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इन सभी निर्माण कार्यों को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने नाराजगी जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से संतों को सुविधा देने को लेकर मेलाधिकारियों को निर्देश देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर संतों को सुविधा नहीं दी जाती है तो सभी साधु संत खुले में शौच करने को मजबूर हो जाएंगे.

अखाड़ा परिषद ने सुस्त कुंभ निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी

गौरी शंकर महामंडलेश्वर नगर और बैरागी कैंप अखाड़ों में हो रहे कार्यों में तेजी नहीं है. जहां पर 26 से 27 पुल बनने थे, वहां केवल 8 पुल बनाए जा रहे हैं. महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि सीएम रावत मेला अधिकारी को सभी अखाड़ों को दी जाने वाली जमीनों का आवंटन शुरू करने के लिए निर्देशित करें और सभी तरह की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएं. क्योंकि किसी भी परिस्थिति में कुंभ मेला दिव्य और भव्य होगा. कोरोना महामारी का प्रकोप बहुत कम है, लेकिन फिर भी हम सरकार द्वारा बताई जा रही गाइडलाइन से चलने को तैयार है. वहीं, मेला अधिकारी का कहना है कि ऊपर से निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है. हर बार हरिद्वार कुंभ में एक जनवरी को मेले का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग दुष्कर्म मामला: लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग

वहीं, हरिद्वार में 11 साल की मासूम बच्ची की हुई निर्मम हत्या को लेकर महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है. ऐसी घटना ना हो, इसके लिए सख्त कानून बनाना चाहिए. पहले भी इस तरह की घटनाओं के लिए कानून बन चुका है. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

हरिद्वार: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और कुंभ मेला अधिकारियों ने बीते दिन सभी अखाड़ों में किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इन सभी निर्माण कार्यों को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने नाराजगी जताई है. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से संतों को सुविधा देने को लेकर मेलाधिकारियों को निर्देश देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर संतों को सुविधा नहीं दी जाती है तो सभी साधु संत खुले में शौच करने को मजबूर हो जाएंगे.

अखाड़ा परिषद ने सुस्त कुंभ निर्माण कार्यों पर जताई नाराजगी

गौरी शंकर महामंडलेश्वर नगर और बैरागी कैंप अखाड़ों में हो रहे कार्यों में तेजी नहीं है. जहां पर 26 से 27 पुल बनने थे, वहां केवल 8 पुल बनाए जा रहे हैं. महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि सीएम रावत मेला अधिकारी को सभी अखाड़ों को दी जाने वाली जमीनों का आवंटन शुरू करने के लिए निर्देशित करें और सभी तरह की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएं. क्योंकि किसी भी परिस्थिति में कुंभ मेला दिव्य और भव्य होगा. कोरोना महामारी का प्रकोप बहुत कम है, लेकिन फिर भी हम सरकार द्वारा बताई जा रही गाइडलाइन से चलने को तैयार है. वहीं, मेला अधिकारी का कहना है कि ऊपर से निर्देश नहीं प्राप्त हुआ है. हर बार हरिद्वार कुंभ में एक जनवरी को मेले का नोटिफिकेशन जारी किया जाता है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग दुष्कर्म मामला: लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग

वहीं, हरिद्वार में 11 साल की मासूम बच्ची की हुई निर्मम हत्या को लेकर महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है. ऐसी घटना ना हो, इसके लिए सख्त कानून बनाना चाहिए. पहले भी इस तरह की घटनाओं के लिए कानून बन चुका है. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.