ETV Bharat / state

अनाथ बच्चों का सहारा बनेंगे महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश, करेंगे पालन-पोषण - मेडिकल स्टोर संचालक धीरज मिश्रा

समाज को नई दिशा देने के लिए समय-समय पर संत समाज आगे आता रहा है. प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि वो कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों का पालन पोषण करेंगे.

Haridwar Corona Updates
Haridwar Corona Updates
author img

By

Published : May 4, 2021, 10:21 PM IST

हरिद्वार: संतों ने विपत्ति के समय हमेशा से ही समाज का मार्गदर्शन किया है. इस बार प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने घोषणा की है कि वे कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के पालन पोषण, शिक्षा, स्वस्थ्य की जिम्मेदारी उठाएंगे.

अनाथ बच्चों का सहारा बनेंगे महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि कोरोना के काल से परिवार खत्म होते जा रहे हैं. कई जगह पर देखने सुनने में आ रहा है कि कोरोना से पति-पत्नी दोनों की मृत्यु हो जा रही है. परिवार में छोटे बच्चे आनाथ हो रहे हैं. ऐसे सभी बच्चों का वह पालन-पोषण करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा जिसकी भी जानकारी में ऐसा कोई विषय आता है तो वह उन्हें बताए, वह तत्काल ही ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.

गौर हो, प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने हरिद्वार के संतों और जनता को स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान किया. जिसमें संतों को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की जाती है. वर्तमान कोरोना महामारी के संकट में कोविड का आमजन को निःशुल्क इलाज किया जा रहा है. धार्मिक, सामाजिक और सेवा कार्यों के माध्यम से हरिद्वार की अनवरत सेवा होती है.

पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं

दवाइयों की होम डिलिवरी कर रहा मेडिकल स्टोर संचालक

हरिद्वार जनपद में एक ऐसा मेडिकल स्टोर भी है जो इस कोरोना काल में उन लोगों तक के घर घर तक मेडिसिन पहुंचाने का कार्य कर रहा है, जो घर से बाहर नहीं निकल सकते या फिर घर से बाहर निकलने में असमर्थ हैं.

Haridwar Corona Updates
घर-घर दवा पहुंचा रहे धीरज मिश्रा.

मां भगवती मेडिकल स्टोर इन कठिन परिस्थितियों में भी लोगों तक मेडिसिन पहुंचाने का कार्य कर रहा है. मेडिकल स्टोर के संचालक धीरज मिश्रा ने बताया की उनके द्वारा अब तक लगभग 60 से अधिक लोगों के घर तक मेडिसिन पहुंचाई गई है. फिलहाल, वह अभी सिर्फ कनखल क्षेत्र में ही होम डिलीवरी कर रहे हैं.

हरिद्वार: संतों ने विपत्ति के समय हमेशा से ही समाज का मार्गदर्शन किया है. इस बार प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने घोषणा की है कि वे कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के पालन पोषण, शिक्षा, स्वस्थ्य की जिम्मेदारी उठाएंगे.

अनाथ बच्चों का सहारा बनेंगे महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि कोरोना के काल से परिवार खत्म होते जा रहे हैं. कई जगह पर देखने सुनने में आ रहा है कि कोरोना से पति-पत्नी दोनों की मृत्यु हो जा रही है. परिवार में छोटे बच्चे आनाथ हो रहे हैं. ऐसे सभी बच्चों का वह पालन-पोषण करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा जिसकी भी जानकारी में ऐसा कोई विषय आता है तो वह उन्हें बताए, वह तत्काल ही ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं.

गौर हो, प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने हरिद्वार के संतों और जनता को स्वामी रामप्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के माध्यम से चिकित्सा क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान किया. जिसमें संतों को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की जाती है. वर्तमान कोरोना महामारी के संकट में कोविड का आमजन को निःशुल्क इलाज किया जा रहा है. धार्मिक, सामाजिक और सेवा कार्यों के माध्यम से हरिद्वार की अनवरत सेवा होती है.

पढ़ें- कोरोनाकाल में संवेदनहीन हुए सांसद! मिन्नत का भी असर नहीं

दवाइयों की होम डिलिवरी कर रहा मेडिकल स्टोर संचालक

हरिद्वार जनपद में एक ऐसा मेडिकल स्टोर भी है जो इस कोरोना काल में उन लोगों तक के घर घर तक मेडिसिन पहुंचाने का कार्य कर रहा है, जो घर से बाहर नहीं निकल सकते या फिर घर से बाहर निकलने में असमर्थ हैं.

Haridwar Corona Updates
घर-घर दवा पहुंचा रहे धीरज मिश्रा.

मां भगवती मेडिकल स्टोर इन कठिन परिस्थितियों में भी लोगों तक मेडिसिन पहुंचाने का कार्य कर रहा है. मेडिकल स्टोर के संचालक धीरज मिश्रा ने बताया की उनके द्वारा अब तक लगभग 60 से अधिक लोगों के घर तक मेडिसिन पहुंचाई गई है. फिलहाल, वह अभी सिर्फ कनखल क्षेत्र में ही होम डिलीवरी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.