जबलपुर: जगतगुरु स्वामी श्याम देवाचार्य का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया. कुंभ नगरी हरिद्वार में भागवत कथा करने गए जगतगुरु स्वामी श्यामादेवाचार्य कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा था. इसी बीच उनके शरीर में गंभीर संक्रमण फैल गया था. जिसके चलते शुक्रवार की रात उनका देहांत हो गया.
बताया जा रहा है कि हरिद्वार से लौटने के बाद उनमें कोरोना के लक्षण पाए गए थे. जिसमें बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें जबलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.
पढ़ें- आज 10.30 बजे से प्रदेशभर में नाइट कर्फ्यू लागू, इन्हें मिलेगी छूट
कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक होगा अंतिम संस्कार
महासंतों का अंतिम संस्कार हमेशा से सनातन धर्म के अनुसार होता आया है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए जगतगुरु स्वामी श्यामदेवाचार्य महाराज का अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन से अनुसार शनिवार को होगा. स्वामी श्यामदेवाचार्य के अचानक देवलोकगमन से उनके शिष्यों में शोक की लहर है.
बता दें कि हरिद्वार में कई अखाड़ों के करीब 50 से ज्यादा साधु कोरोना संक्रमित है. इसके पहले महामंडलेश्वर कपिल देव की देहरादून के निजी हॉस्पिटल में मौत हो गई थी, वो भी कोरोना से संक्रमित थे. हालांकि उनकी मौत का कारण किडनी फेल बताया गया है.