हरिद्वार: विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार से पांचवीं बार निर्वाचित विधायक मदन कौशिक ने आज सोमवार को जन आभार यात्रा निकाली. जन आभार यात्रा आर्य नगर से शुरू होकर हरकी पैड़ी पर करीब साढ़े 7 बजे शाम को समाप्त होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मां गंगा की पूजा करेंगे और जनता का आभार व्यक्त करेंगे. यात्रा में दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मोदी के जयकारे और भाजपा के जयकारे लगाते हुए नजर आए. यात्रा का रास्ते में जगह-जगह स्वागत हो रहा है.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उन्हें जो जनता ने अपार स्नेह और समर्थन दिया है. यह उसके लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं. जनता ने जो विश्वास व्यक्त किया है उसे वो स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि वो जनता की अपेक्षायों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. वहीं, उत्तराखंड में भाजपा की सरकार रिपीट होने के मिथक टूटने और मुख्यमंत्री मैदान से बनने के सवाल पर मदन कौशिक बिना कोई जवाब दिए चले गए.
बता दें, 10 मार्च, 2022 को आए उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को बंपर मैंडेट मिला है. बीजेपी ने उत्तराखंड की 70 में से 47 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी की मुख्य प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली हैं. हालांकि, बीजेपी के लिए ये झटके की बात रही कि मुख्यमंत्री पद के दावेदार पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए.