लक्सरः शहरी विकास मंत्री एवं राज्य के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो चुकी है. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. पार्टी कार्यकर्ता आए दिन मौत के घाट उतारे जा रहे हैं, जिसके चलते आगामी विधानसभा चुनाव में टीएमसी की ममता बनर्जी सरकार का सूपड़ा साफ तय है.
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सोमवार को लक्सर के ढढेकी गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इससे पूर्व लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया. पत्रकारों से बात करते हुए शहरी विकास मंत्री कौशिक ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि पश्चिमी बंगाल में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो चुकी है.
उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरी तरह हठधर्मिता अपनाए हुए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता उन्हें इसका जवाब जरूर देगी.
उन्होंने दावा किया कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है, उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी और टीएमसी का पूरी तरह सूपड़ा साफ हो जाएगा.
इसके अलावा हरिद्वार में आए दिन लगने वाले जाम के सवाल पर कौशिक ने कहा कि राज्य में चार धाम यात्रा के चलते यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ी है, जिसके चलते जाम की स्थिति पैदा हो रही है. लेकिन शीघ्र ही इससे निजात पा ली जाएगी.
नई दिल्ली में पार्टी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा मीडिया कर्मी के साथ की गई बदसलूकी के सवाल पर उन्होंने कहा कि उक्त मामला प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के संज्ञान में है और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व द्वारा ही मामले में निर्णय लिया जाएगा.