ETV Bharat / state

मदन कौशिक ने अखाड़ा परिषद से की मुलाकात, स्कैप चैनल के फैसले को निरस्त करने की कही बात - कुंभ मेला पर कोरोना का असर

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात कर कुंभ कार्यों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया. साथ ही स्कैप चैनल के फैसले को निरस्त करने की बात भी कही.

haridwar news
मदन कौशिर और नरेंद्र गिरि
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 7:24 PM IST

हरिद्वारः शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अखाड़ा परिषद को कुंभ के कार्यों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया. साथ ही तत्कालीन हरीश रावत सरकार में हरकी पैड़ी में गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने के फैसले पर अध्ययन कराने के बाद निरस्त करने की बात कही. वहीं, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि कुंभ 2021 में कोरोना का प्रकोप रहा तो भी अखाड़े के देवी-देवता और साधु-संत गंगा स्नान करेंगे.

मदन कौशिक ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से की मुलाकात.

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुंभ मेले के स्वरूप को लेकर सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है. अभी तक कुंभ मेले में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं है. कुंभ मेला भव्य होगा और कोरोना वायरस के बावजूद भी कुंभ मेला आयोजित होगा. साथ ही कहा कि हरकी पैड़ी से डाम कोठी तक बह रही गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने माफी मांगी है. ऐसे में इस फैसले का पूरा अध्ययन किया जाएगा. उसके बाद ही इस फैसले को निरस्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः काशीपुरः राशन बांटने की अफवाह से जुटी भीड़, पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि शहरी विकास मंत्री से कई मुद्दों पर वार्ता की गई है. जिसमें कुंभ मेले का आयोजन कैसे किया जाएगा? कुंभ मेले में अखाड़ों को सुविधा मुहैया कराने समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं. साथ ही कहा कि कोरोना वायरस की ऐसी स्थिति रही तो जिस भव्यता से कुंभ होना चाहिए था, वो नहीं हो पाएगा. इस पर सरकार और अखाड़ा परिषद बैठकर निर्णय करेगा, लेकिन 2021 में कुंभ होगा.

हरिद्वारः शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अखाड़ा परिषद को कुंभ के कार्यों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया. साथ ही तत्कालीन हरीश रावत सरकार में हरकी पैड़ी में गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने के फैसले पर अध्ययन कराने के बाद निरस्त करने की बात कही. वहीं, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि कुंभ 2021 में कोरोना का प्रकोप रहा तो भी अखाड़े के देवी-देवता और साधु-संत गंगा स्नान करेंगे.

मदन कौशिक ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से की मुलाकात.

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुंभ मेले के स्वरूप को लेकर सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है. अभी तक कुंभ मेले में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं है. कुंभ मेला भव्य होगा और कोरोना वायरस के बावजूद भी कुंभ मेला आयोजित होगा. साथ ही कहा कि हरकी पैड़ी से डाम कोठी तक बह रही गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने माफी मांगी है. ऐसे में इस फैसले का पूरा अध्ययन किया जाएगा. उसके बाद ही इस फैसले को निरस्त किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः काशीपुरः राशन बांटने की अफवाह से जुटी भीड़, पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि शहरी विकास मंत्री से कई मुद्दों पर वार्ता की गई है. जिसमें कुंभ मेले का आयोजन कैसे किया जाएगा? कुंभ मेले में अखाड़ों को सुविधा मुहैया कराने समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं. साथ ही कहा कि कोरोना वायरस की ऐसी स्थिति रही तो जिस भव्यता से कुंभ होना चाहिए था, वो नहीं हो पाएगा. इस पर सरकार और अखाड़ा परिषद बैठकर निर्णय करेगा, लेकिन 2021 में कुंभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.