ETV Bharat / state

हरिद्वार में मदन कौशिक ने मनाया रक्षा सूत्र कार्यक्रम, प्रदेशवासियों को दी रक्षाबंधन की शुभकामनायें - Cabinet Minister Madan Kaushik Virtual Rakshabandhan Program

मदन कौशिक ने महिलाओं को संबोधित कर उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने बताया कि हर साल उनके द्वारा रक्षा सूत्र कार्यक्रम मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना की मार के कारण यह कार्यक्रम वर्चुअल ही मनाना पड़ रहा है.

madan-kaushik-celebrated-rakshabandhan-
हरिद्वार में मदन कौशिक ने मनाया रक्षाबंधन कार्यक्रम
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 3:31 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को हरिद्वार से एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया. रक्षाबंधन के त्योहार के पहले आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने क्षेत्र और पूरे प्रदेश की महिलाओं को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य गठन में महिलाओं का जितना योगदान है, उतना ही राज्य के विकास में भी है. इसलिए राज्य सरकार उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने राज्य की महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं से महिलाओं को रूबरू भी करवाया.

हरिद्वार में मदन कौशिक ने मनाया रक्षा सूत्र कार्यक्रम.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि राज्य में महिलाओं को अधिकार देने का अभूतपूर्व निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. इससे महिलाओं की स्थिति मजबूत होगी. वर्चुअल रैली में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को नन्हीं बच्ची नंदिनी ने राखी बांधी. इस मौके पर मदन कौशिक ने महिलाओं को संबोधित कर उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने बताया कि हर साल उनके द्वारा रक्षा सूत्र कार्यक्रम मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना की मार के कारण यह कार्यक्रम हमें वर्चुअल ही मनाना पड़ रहा है.

पढ़ें- हाशिए पर लोक कलाकार: दर-दर ठोकरें खाते संस्कृति के 'रक्षक', लॉकडाउन ने बिगाड़े हालात

वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने प्रदेश की सभी महिलाओं से निवेदन करते हुए कहा कि इस बार रक्षाबंधन कार्यक्रम घर पर सतर्कता से मनाएं. उन्होंने कहा ऐसा करके हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान दें सकेंगे.

हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को हरिद्वार से एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया. रक्षाबंधन के त्योहार के पहले आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने क्षेत्र और पूरे प्रदेश की महिलाओं को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य गठन में महिलाओं का जितना योगदान है, उतना ही राज्य के विकास में भी है. इसलिए राज्य सरकार उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने राज्य की महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं से महिलाओं को रूबरू भी करवाया.

हरिद्वार में मदन कौशिक ने मनाया रक्षा सूत्र कार्यक्रम.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि राज्य में महिलाओं को अधिकार देने का अभूतपूर्व निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. इससे महिलाओं की स्थिति मजबूत होगी. वर्चुअल रैली में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को नन्हीं बच्ची नंदिनी ने राखी बांधी. इस मौके पर मदन कौशिक ने महिलाओं को संबोधित कर उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने बताया कि हर साल उनके द्वारा रक्षा सूत्र कार्यक्रम मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना की मार के कारण यह कार्यक्रम हमें वर्चुअल ही मनाना पड़ रहा है.

पढ़ें- हाशिए पर लोक कलाकार: दर-दर ठोकरें खाते संस्कृति के 'रक्षक', लॉकडाउन ने बिगाड़े हालात

वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने प्रदेश की सभी महिलाओं से निवेदन करते हुए कहा कि इस बार रक्षाबंधन कार्यक्रम घर पर सतर्कता से मनाएं. उन्होंने कहा ऐसा करके हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान दें सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.