हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने शुक्रवार को हरिद्वार से एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया. रक्षाबंधन के त्योहार के पहले आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने क्षेत्र और पूरे प्रदेश की महिलाओं को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा कि राज्य गठन में महिलाओं का जितना योगदान है, उतना ही राज्य के विकास में भी है. इसलिए राज्य सरकार उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास के लिए प्रतिबद्ध है. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने राज्य की महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं से महिलाओं को रूबरू भी करवाया.
पढ़ें- हाशिए पर लोक कलाकार: दर-दर ठोकरें खाते संस्कृति के 'रक्षक', लॉकडाउन ने बिगाड़े हालात
वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने प्रदेश की सभी महिलाओं से निवेदन करते हुए कहा कि इस बार रक्षाबंधन कार्यक्रम घर पर सतर्कता से मनाएं. उन्होंने कहा ऐसा करके हम कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान दें सकेंगे.