हरिद्वार: कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण भारत में लॉकडाउन है. इस लॉक डाउन का असर धर्मनगरी हरिद्वार में भी व्यापक स्तर पर देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ लॉकडाउन के दौरान हाईवे और शहरी सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं, अधिकांश स्थानीय लोगों ने अपने घरों में ही समय बीता रहे हैं. वहीं, इस मुश्किल घड़ी में साधु-संत और कई सामाजिक कार्यकर्ता आगे आकर जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं.
बता दें कि सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरुरतमंद लोगों के लिए साधु-संत और सामाजिक कार्यकर्ता मददगार साबित हो रहे हैं. वहीं, जरुरतमंद लोगों के लिए मां मानस देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े सचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज आगे आए हैं. इनके द्वारा जरुरतमंद लोगों को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.
वहीं, उत्तराखंड में तैनात पुलिसकर्मीयों को प्रशासन द्वारा सैनेटाइजर और मास्क उपल्बध कराया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है. प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा है.
पढ़ें- लॉकडाउन' में मेयर अनीता शर्मा ने संभाला मोर्चा, असहाय लोगों के लिए बनी 'अन्नदाता'
नोडल अधिकारी हरवीर सिंह का कहना है कि रविन्द्र पुरी महाराज की तरफ से 11 लाख का चेक राहत कार्यों के लिए दिया गया है. वहीं, पांच लाख का एक चेक शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा भी सीएम राहत कोष में दिया गया है. ऐसे में आज फिर रविन्द्र पुरी महाराज की तरफ से दो लाख का चेक मदद के लिए दिया गया है. इसके अलावा रोजाना एक हजार खाने के पैकेट जरुरमंदों को वितरित किये जा रहे हैं.
धर्म नगरी हरिद्वार में लॉकडाउन पर सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि हरिद्वार पुलिस ने सम्पूर्ण क्षेत्र को जोन और सेक्टर्स में बांटा गया है ताकि कानून व्यवस्था कायम रहे. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है. वहीं, लोगों से अपील की है कि सामाजिक दूरी बनाकर ही बाजारों में खरीददारी करें और बाहर निकलते वक्त मास्क जरुर पहने.