रुड़की: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में विकास के लाख दावे करें, लेकिन कई जगह जमीनी हकीकत ठीक उलट है. वहीं रुड़की के टोडा-कल्याणपुर गांव में लोग कच्चे रास्तों और कीचड़ में चलने को मजबूर हैं. जिसे लेकर स्थानीय लोगों में रोष है. सोमवार को आर्मी गेट के सामने सैंकड़ों ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नारेबाजी की.
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क को दुरुस्त करने के लिए वे कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं. उनको कोरे आश्वासनों के सिवाए आज तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ. ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लोगों के बीमार हो जाने पर उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. समस्या से अवगत कराने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं.
पढ़ें- देवस्थानम बोर्ड मामले में सुनवाई पूरी, हाई कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
गौर हो कि कुछ समय पहले गेट के पास रास्ता खुलवाने को लेकर ग्रामीणों और सेना के बीच पथराव और मारपीट तक हो चुकी है. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. लेकिन जिला प्रशासन आज तक इस मसले का कोई हल नहीं निकाल सका है. जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है.