रुड़की: सड़क किनारे ठेली रहेड़ी लगाने वालों के लिए केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार का लोन दिया जा रहा है. जिससे छोटे व्यापारी अपनी आजीविका को बढ़ा सकते हैं. इसका लाभ रुड़की नगर निगम में रजिस्टर्ड वेंडरों को ही दिया जा रहा है.
बता दें, रुड़की नगर निगम में 1,244 वेंडरों का रजिस्ट्रेशन है. वहीं, 31 दिसम्बर 2020 तक 500 से अधिक वेंडरों से आवेदन कर प्राप्त हुए है, जबकि 272 वेंडरों को लोन भी मिल चुका है. इसके साथ ही वेंडरों का इकोनॉमिक्स प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है, ताकि उनको इस योजना का लाभ मिल सके.
पढ़ें- हरिद्वार: मदन कौशिक और हरदा का हुआ आमना-सामना, कुछ ऐसे अंदाज में मिले दो दिग्गज
सहायक नगर अधिकारी चंद्रकांत भट्ट का कहना है कि 10 हजार रुपये का लोन बैंकों के माध्यम से बिना ब्याज के दिया जा रहा है. साथ ही जागरूक करने के लिए कैंप भी लगाए जा रहे हैं. वहीं, इस योजना से वेंडरों को काफी लाभ मिलेगा और वो खुद स्वालम्बी हो सकते हैं. उन्होंने बताया प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ये लोन दिया जा रहा है, जो वेंडर नगर निगम में रजिस्टर्ड हैं उन्हें ही ये लोन दिया जा रहा है.