ETV Bharat / state

हरिद्वार: निशंक का फिर चला जादू, बसपा-कांग्रेस हुई पस्त - बसपा

इस बार लड़ाई वैसे तो बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक और कांग्रेस के अम्बरीष कुमार के बीच रही, लेकिन, सपा-बसपा के गठबंधन उम्मीदवार अंतरिक्ष सैनी भी मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था.

Haridwar lok sabha seat
author img

By

Published : May 23, 2019, 8:15 AM IST

Updated : May 23, 2019, 5:45 PM IST

हरिद्वार: हिन्दुओं का पवित्र तीर्थस्थल होने के कारण सभी की निगाहें हरिद्वार पर टिकी रहती हैं. हरिद्वार सीट पर इस बार पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 68.92 फीसदी मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग ने मतगणना की प्रकिया शुरू कर दी है. सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. इसके कुछ देर बाद ईवीएम खोली गई. यहां बीजेपी ने इस बार फिर से अपने कद्दावर नेता मौजूदा सांसद और पूर्व सीएम डॉ.रमेश पोखरियाल पर भरोसा जताया. वहीं कांग्रेस ने हरीश रावत के ऐन मौके पर मैदान से हटने के बाद उनके विकल्प के तौर पर अनुभवी अम्बरीष कुमार को सामने किया, लेकिन निंशक ने अम्बरीष को भारी मतों से हरा दिया है.

बीजेपी में जश्न

पढ़ें- टिहरी लोकसभा LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, क्या 'रानी' लगाएंगी जीत की हैट्रिक?

UPDATE

01.04 PM: हरिद्वार में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत. निशंक को अभीतक 423701 वोट मिले हैं. वहीं, कांंग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार को 304077 मत मिले हैं.

Uttarakhand-Hardwar
Results
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 Dr. Antriksh Saini BSP 116431 0 116431 13.53
2 Ambrish Kumar INC 304077 0 304077 35.34
3 Ramesh Pokhriyal 'Nishank' BJP 423701 0 423701 49.25
4 Tribirendra Singh Rawat UKDD 2206 0 2206 0.26
5 Narendra Chauhan BaSaPa 602 0 602 0.07
6 Furkan Ali Advocate PSPL 455 0 455 0.05
7 Bhanpal Singh BMUP 464 0 464 0.05

12.34 PM: हरिद्वार सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 324310 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार को 235468 वोट मिले हैं.

11.23 AM: हरिद्वार में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. यहां अभीतक बीजेपी को 221133 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार को 159100 मिले है.

10.59 AM: हरिद्वार में बीजेपी प्रत्याशी निशंक 185925 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी 132569 वोट मिले है.

9.54 AM: हरिद्वार सीट पर पहले राउंड के नतीजों में कांग्रेस के प्रत्याशी अंबरीष कुमार और डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां निशंक 11,097 वोट से आगे चल रहे है. निशंक को 67275 वोट मिले, जबकि अंबरीष कुमार को 56178 वोट मिले हैं.

10.30 AM: हरिद्वार में कांग्रेस 23,724‬ वोट से पीछे चल रही है. अभीतक हरिद्वार में बीजेपी के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 111236 वोट मिले है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार 87512 वोट मिले है, जबकि अंतरिक्ष सैनी 35040 वोट पर बने हुए हैं.

10.20 AM: हरिद्वार सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 107034 वोट मिले है. और कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 82834 वोट मिले हैं. वहीं बसपा से अंतरिक्ष सैनी 33330 वोट पर बने हुए हैं.

10.06 AM: हरिद्वार में कांग्रेस लगातार पिछड़ती जा रही है. यहां बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 67705 वोट मिले है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक 84458 मिले है. वहीं बसपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर चल रहे है.

9.20 AM: बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक 5715 वोट से आगे. निशंक को अभीतक कुल 46248 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीश कुमार 40533 से मिले. वहींं बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी को 12875 वोट मिले.

9.18 AM:: हरिद्वार से बीजेपी प्रत्याशी 1400 वोट से आगे.

9.08 AM: हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार 4 हजार वोट से आगे

8.38 AM: हरिद्वार से बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक आगे.

8.02 AM: पोस्ट बैलेट की गिनती शुरू हुई. हरिद्वार में सबसे कम 3049 ही पोस्टल बैलेट आए हैं.


मतगणना के लिए 447 कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें 134 मतगणना सुपरवाइजर, 149 मतगणना सहायक और 164 माइक्रो आब्जर्वर हैं। 112 रिजर्व कार्मिक भी रखे गए हैं. मतगणना में अलग-अलग विधानसभा में टेबलों की संख्या अलग-अलग होगी. कुल 111 टेबलों की गिनती कराई जाएगी. सबसे ज्यादा 19 राउंड की मतगणना भगवानपुर विधानसभा और सबसे कम 12 राउंड की हरिद्वार ग्रामीण में होगी.

पढ़ें- गढ़वाल सीट LIVE: पिता-पुत्र और शिष्य का त्रिकोणीय मुकाबला, दिलचस्प है यहां चुनावी रण

इस बार लड़ाई वैसे तो बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक और कांग्रेस के अम्बरीश कुमार के बीच है, लेकिन, सपा-बसपा के गठबंधन उम्मीद्वार अंतरिक्ष सैनी भी मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 14 विधानसभा आती है. इन में तीन देहरादून जिले की और 11 हरिद्वार जिले की है. जिसमें से तीन को छोड़ दें, तो बाकी 11 पर बीजेपी का कब्जा है. हालांकि हाल ही में हुए नगर निगम के मेयर के चुनाव में बीजेपी को हराने के बाद कांग्रेस का यहां विश्वास और मजबूत हुआ है. हरिद्वार सबसे ज्यादा मतदाता वाली सीट है.

इतिहास
हरिद्वार लोकसभा सीट पर कभी भी किसी पार्टी का वर्चस्व नहीं रहा. कभी जनता ने यहां कमल खिलाया तो कभी हाथ का साथ दिया. 1977 में वजूद में आई इस लोकसभा सीट पर अबतक 5 बार बीजेपी तो 5 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर ग्रामीण आबादी अधिक होने के कारण 1977 से लेकर 2004 तक ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही. इसके बाद साल 2009 में इस सीट को सामान्य घोषित किया गया. 1977 में जब देशभर में कांग्रेस के खिलाफ लहर थी तो यहां से भारतीय लोक दल ने जीत का परचम लहराया था. उस समय भगवान दास राठौड़ चुनाव जीते थे.

हरिद्वार: हिन्दुओं का पवित्र तीर्थस्थल होने के कारण सभी की निगाहें हरिद्वार पर टिकी रहती हैं. हरिद्वार सीट पर इस बार पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 68.92 फीसदी मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग ने मतगणना की प्रकिया शुरू कर दी है. सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. इसके कुछ देर बाद ईवीएम खोली गई. यहां बीजेपी ने इस बार फिर से अपने कद्दावर नेता मौजूदा सांसद और पूर्व सीएम डॉ.रमेश पोखरियाल पर भरोसा जताया. वहीं कांग्रेस ने हरीश रावत के ऐन मौके पर मैदान से हटने के बाद उनके विकल्प के तौर पर अनुभवी अम्बरीष कुमार को सामने किया, लेकिन निंशक ने अम्बरीष को भारी मतों से हरा दिया है.

बीजेपी में जश्न

पढ़ें- टिहरी लोकसभा LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, क्या 'रानी' लगाएंगी जीत की हैट्रिक?

UPDATE

01.04 PM: हरिद्वार में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत. निशंक को अभीतक 423701 वोट मिले हैं. वहीं, कांंग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार को 304077 मत मिले हैं.

Uttarakhand-Hardwar
Results
O.S.N. Candidate Party EVM Votes Postal Votes Total Votes % of Votes
1 Dr. Antriksh Saini BSP 116431 0 116431 13.53
2 Ambrish Kumar INC 304077 0 304077 35.34
3 Ramesh Pokhriyal 'Nishank' BJP 423701 0 423701 49.25
4 Tribirendra Singh Rawat UKDD 2206 0 2206 0.26
5 Narendra Chauhan BaSaPa 602 0 602 0.07
6 Furkan Ali Advocate PSPL 455 0 455 0.05
7 Bhanpal Singh BMUP 464 0 464 0.05

12.34 PM: हरिद्वार सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 324310 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार को 235468 वोट मिले हैं.

11.23 AM: हरिद्वार में बीजेपी लगातार बढ़त बनाए हुए है. यहां अभीतक बीजेपी को 221133 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार को 159100 मिले है.

10.59 AM: हरिद्वार में बीजेपी प्रत्याशी निशंक 185925 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी 132569 वोट मिले है.

9.54 AM: हरिद्वार सीट पर पहले राउंड के नतीजों में कांग्रेस के प्रत्याशी अंबरीष कुमार और डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. यहां निशंक 11,097 वोट से आगे चल रहे है. निशंक को 67275 वोट मिले, जबकि अंबरीष कुमार को 56178 वोट मिले हैं.

10.30 AM: हरिद्वार में कांग्रेस 23,724‬ वोट से पीछे चल रही है. अभीतक हरिद्वार में बीजेपी के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 111236 वोट मिले है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार 87512 वोट मिले है, जबकि अंतरिक्ष सैनी 35040 वोट पर बने हुए हैं.

10.20 AM: हरिद्वार सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक को 107034 वोट मिले है. और कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 82834 वोट मिले हैं. वहीं बसपा से अंतरिक्ष सैनी 33330 वोट पर बने हुए हैं.

10.06 AM: हरिद्वार में कांग्रेस लगातार पिछड़ती जा रही है. यहां बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार को 67705 वोट मिले है, जबकि बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक 84458 मिले है. वहीं बसपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर चल रहे है.

9.20 AM: बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक 5715 वोट से आगे. निशंक को अभीतक कुल 46248 वोट मिले. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीश कुमार 40533 से मिले. वहींं बसपा प्रत्याशी अंतरिक्ष सैनी को 12875 वोट मिले.

9.18 AM:: हरिद्वार से बीजेपी प्रत्याशी 1400 वोट से आगे.

9.08 AM: हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार 4 हजार वोट से आगे

8.38 AM: हरिद्वार से बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक आगे.

8.02 AM: पोस्ट बैलेट की गिनती शुरू हुई. हरिद्वार में सबसे कम 3049 ही पोस्टल बैलेट आए हैं.


मतगणना के लिए 447 कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसमें 134 मतगणना सुपरवाइजर, 149 मतगणना सहायक और 164 माइक्रो आब्जर्वर हैं। 112 रिजर्व कार्मिक भी रखे गए हैं. मतगणना में अलग-अलग विधानसभा में टेबलों की संख्या अलग-अलग होगी. कुल 111 टेबलों की गिनती कराई जाएगी. सबसे ज्यादा 19 राउंड की मतगणना भगवानपुर विधानसभा और सबसे कम 12 राउंड की हरिद्वार ग्रामीण में होगी.

पढ़ें- गढ़वाल सीट LIVE: पिता-पुत्र और शिष्य का त्रिकोणीय मुकाबला, दिलचस्प है यहां चुनावी रण

इस बार लड़ाई वैसे तो बीजेपी के रमेश पोखरियाल निशंक और कांग्रेस के अम्बरीश कुमार के बीच है, लेकिन, सपा-बसपा के गठबंधन उम्मीद्वार अंतरिक्ष सैनी भी मुकाबले को दिलचस्प बना रहे हैं. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 14 विधानसभा आती है. इन में तीन देहरादून जिले की और 11 हरिद्वार जिले की है. जिसमें से तीन को छोड़ दें, तो बाकी 11 पर बीजेपी का कब्जा है. हालांकि हाल ही में हुए नगर निगम के मेयर के चुनाव में बीजेपी को हराने के बाद कांग्रेस का यहां विश्वास और मजबूत हुआ है. हरिद्वार सबसे ज्यादा मतदाता वाली सीट है.

इतिहास
हरिद्वार लोकसभा सीट पर कभी भी किसी पार्टी का वर्चस्व नहीं रहा. कभी जनता ने यहां कमल खिलाया तो कभी हाथ का साथ दिया. 1977 में वजूद में आई इस लोकसभा सीट पर अबतक 5 बार बीजेपी तो 5 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है. हरिद्वार लोकसभा सीट पर ग्रामीण आबादी अधिक होने के कारण 1977 से लेकर 2004 तक ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही. इसके बाद साल 2009 में इस सीट को सामान्य घोषित किया गया. 1977 में जब देशभर में कांग्रेस के खिलाफ लहर थी तो यहां से भारतीय लोक दल ने जीत का परचम लहराया था. उस समय भगवान दास राठौड़ चुनाव जीते थे.

Intro:Body:

haridwar


Conclusion:
Last Updated : May 23, 2019, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.