ETV Bharat / state

Laksar Lightning: लक्सर में घर के ऊपर गिरी बिजली, मकान में आई दरारें, बिजली के उपकरण फुंके - लक्सर समाचार

बे मौसम बरसात ने लोगों को बहुत परेशान कर रखा है. लक्सर में बरसात के दौरान एक मकान पर बिजली गिर गई. बिजली गिरने से घर को काफी नुकसान हुआ है. गनीमत की बात ये रही कि जनहानि नहीं हुई.

Laksar Lightning
लक्सर समाचार
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 11:16 AM IST

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में बिजली गिरने की घटना हुई है. भारी बारिश के बीच लक्सर के दाबकी गांव स्थित एक घर में बिजली गिरी है. मकान में कई जगह दरारें आ गई हैं. बिजली गिरने से घर के बिजली के अनेक उपकरण जलकर खराब हो गए हैं.

मकान के ऊपर गिरी बिजली: आज सुबह करीब पांच बजे आसमानी से एक ग्रामीण के मकान के ऊपर बिजली गिर गई. बिजली गिरने से इस मकान में अनेक में दरारें आ गईं. बिजली की तीव्रता इतनी थी कि मकान के अंदर बिजली के तार इनवर्टर और पंखे भी शॉर्ट सर्किट के कारण चल गए. गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. लेकिन इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

Laksar Lightning
बिजली गिरने से मकान को पहुंचा नुकसान

बिजली गिरने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंके: आपको बता दें कि बीती रात से लक्सर क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है. तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने के मामले भी सामने आये हैं. ऐसा ही एक मामला लक्सर के दाबकी गांव में सामने आया, जहां आज सुबह बिजली गिरने से एक ग्रामीण का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इतना ही नहीं बिजली से मकान में लगे बिजली उपकरण भी जल गए. मकान में लगी सारी बिजली की तारें, पंखे और इनवर्टर भी फुंककर खराब हो गए.
ये भी पढ़ें: Hailstorm in Munsyari: मुनस्यारी में ओलों से सफेद नजर आई सड़कें, बागेश्वर में फसलें तबाह

पूरी रात गुल रही लक्सर की बिजली: ग्रामीण सोनू ने बताया कि रोजाना की तरह वह और उनका परिवार सो रहा था. अचानक सुबह 5:00 बजे बादल गड़गड़ाने की तेज आवाज आई. देखते ही देखते बिजली उनके मकान पर गिर गई. बिजली गिरने के कारण उनके मकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही मकान में लगे बिजली की तार, पंखे और इनवर्टर भी खराब हो गए. बे मौसम बरसात से जहां आमजन परेशान हैं, वहीं लक्सर नगर की पूरी रात बिजली गुल रही. वहीं ओलावृष्टि और बरसात से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई हैं. क्योंकि खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा है.

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में बिजली गिरने की घटना हुई है. भारी बारिश के बीच लक्सर के दाबकी गांव स्थित एक घर में बिजली गिरी है. मकान में कई जगह दरारें आ गई हैं. बिजली गिरने से घर के बिजली के अनेक उपकरण जलकर खराब हो गए हैं.

मकान के ऊपर गिरी बिजली: आज सुबह करीब पांच बजे आसमानी से एक ग्रामीण के मकान के ऊपर बिजली गिर गई. बिजली गिरने से इस मकान में अनेक में दरारें आ गईं. बिजली की तीव्रता इतनी थी कि मकान के अंदर बिजली के तार इनवर्टर और पंखे भी शॉर्ट सर्किट के कारण चल गए. गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. लेकिन इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.

Laksar Lightning
बिजली गिरने से मकान को पहुंचा नुकसान

बिजली गिरने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फुंके: आपको बता दें कि बीती रात से लक्सर क्षेत्र में झमाझम बारिश हो रही है. तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने के मामले भी सामने आये हैं. ऐसा ही एक मामला लक्सर के दाबकी गांव में सामने आया, जहां आज सुबह बिजली गिरने से एक ग्रामीण का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. इतना ही नहीं बिजली से मकान में लगे बिजली उपकरण भी जल गए. मकान में लगी सारी बिजली की तारें, पंखे और इनवर्टर भी फुंककर खराब हो गए.
ये भी पढ़ें: Hailstorm in Munsyari: मुनस्यारी में ओलों से सफेद नजर आई सड़कें, बागेश्वर में फसलें तबाह

पूरी रात गुल रही लक्सर की बिजली: ग्रामीण सोनू ने बताया कि रोजाना की तरह वह और उनका परिवार सो रहा था. अचानक सुबह 5:00 बजे बादल गड़गड़ाने की तेज आवाज आई. देखते ही देखते बिजली उनके मकान पर गिर गई. बिजली गिरने के कारण उनके मकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई. साथ ही मकान में लगे बिजली की तार, पंखे और इनवर्टर भी खराब हो गए. बे मौसम बरसात से जहां आमजन परेशान हैं, वहीं लक्सर नगर की पूरी रात बिजली गुल रही. वहीं ओलावृष्टि और बरसात से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ गई हैं. क्योंकि खेतों में तैयार खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.