हरिद्वार: चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को आर्थिक चुनौती दे दी है. वहीं अब धर्मनगरी हरिद्वार में भी पुरोहितों और व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. जिससे लोगों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिल रही है. लेकिन अब वहीं लोगों को अनलॉक-4 की गाइलाइन के तहत कुछ छूट दिये जाने पर व्यापारियों ने धर्मनगरी की रौनक वापस लौटने के कयास लगाए हैं.
कोरोना वायरस के कारण धर्मनगरी हरिद्वार की रौनक पूरी तरह खत्म हो गई थी. इसको लेकर व्यापारियों और पुरोहितों में मायूसी देखने को मिल रही थी. लेकिन अनलॉक-4 में छूट के कारण अब विश्व प्रसिद्ध धर्मनगरी हरिद्वार की रौनक धीरे-धीरे लौटने लगी है. जो बाजार बिल्कुल सूने पड़े हुए थे उनमें अब यात्री दिखने लगे हैं. हालांकि, उतनी तादाद में तो नहीं लेकिन अब कुछ हद तक बाजारों की रौनक पटरी पर लौटती नजर आ रही है.
पढ़ें- गंगा की निर्मलता के लिए संघर्षरत स्वामी शिवानंद ने अनशन किया समाप्त
व्यापारी नेता संजीव नैयर ने बताया की पहले की अपेक्षा अब बाजारों में रौनक लौट रही है. लेकिन पहले की संख्या में बहुत कम यात्री हरिद्वार आया रहे हैं. हालांकि, कुछ उम्मीद की किरण जगी है. आने वाले समय में शायद व्यापार उसी तरह हो जिस तरह पहले हुआ करता था. वहीं, तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पंडित का कहना है कि अनलॉक के बाद से अब बाजारों में और संध्याकालीन मां गंगा की आरती में श्रद्धालु दिखने लगे हैं.