रुड़की: औद्योगिक नगरी में 22 नवंबर को निगम चुनाव होने हैं. जिसको देखते हुए रुड़की पुलिस ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों और इलाकों को चिन्हित कर लिया है. साथ ही हरिद्वार एसपी देहात नवनीत सिंह ने सभी लाइसेंसी हथियार रखने वाले धारकों को जल्द हथियार जमा करने के निर्देश दिए हैं.
गौर हो कि चुनाव को देखते हुए हरिद्वार प्रशासन ने लाइसेंसी हथियार जमा कराने संबंधी निर्देश जारी किए हैं. लेकिन जिम्मेदार अफसरों ने असलहों को जमा कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई है. अभी तक सिर्फ 200 असहले ही जमा हो पाए हैं. इस पर अधिकारियों का मानना है कि चुनाव की तारीख दूर होने के कारण लोग असहले जमा करने में देरी कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग जनपद से बाहर गए हैं और लौटने पर हथियार जमा करेंगे.
लेढ़ें- सुबाथू के शहीद जवान भीम बहादुर पुन पंचतत्व में विलीन, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
इसी बीच एसपी देहात नवनीत सिंह अधिकारियों से नाराज दिखे. उन्होंने सभी चौकी/थाना के इंचार्ज को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे अपने क्षेत्रों से लाइसेंसी शस्त्र को जमा करवाने का काम जल्द करें. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जो भी जानबूझ कर जमा करने में देरी कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आपराधिक तत्वों से भी सख्ती से निपटा जाएगा.