ETV Bharat / state

हरिद्वार: बिल्केश्वर कॉलोनी में शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं लोग, सड़कों पर रहता है गुलदार का 'राज'

गुलदार की धमक से बिल्केश्वर कॉलोनी में रहने वाले लोग दहशत में हैं. गुलदार की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी.

गुलदार
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 9:24 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 11:40 PM IST

हरिद्वार: शहर के पॉश इलाके बिल्केश्वर कॉलोनी में इन दिनों डर का माहौल बना हुआ है. शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते है. बीते दो दिनों से यहां एक गुलदार घुमता देखा गया है. गुलदार रात को घरों की चार दिवारी पर चढ़कर बैठ जाता है. इतना ही नहीं कुत्तों की तलाश में गुलदार कई बार गलियों में भी घुमता हुआ भी दिखाई दिया है.

स्थानीय लोगों की मानें तो कॉलोनी के बाहर घूमते हुए जितने भी कुत्ते और जानवर दिखाई देते हैं गुलदार उन पर हमला कर देता है. यही नहीं कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से एक हाथी भी आ रहा है. दो दिनों पहले ही गुलदार कॉलोनी की मुख्य सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया था. गुलदार ये तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी.

हरिद्वार में गुलदार का आतंक

पढ़ें- तीन तलाक विधेयक बना कानून, राष्‍ट्रपति कोविंद ने दी मंजूरी

बिल्केश्वर कॉलोनी जंगल से लगी हुई है. इसलिए यहां आए दिन गुलदार और हाथी आते रहते है. जंगली जानवरों के आतंक से परेशान बिल्केश्वर कॉलोनी के लोग वन विभाग और राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके है. ताकि कॉलोनी को पूरी तरह से फेंसिंग कर दें. जिससे जंगली जानवरों का यहां आना बंद हो जाए, लेकिन वन विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है.

पढ़ें- ऑनलाइन फीस जमा कराना बना मुसीबत, तीन किमी पैदल चलने को मजबूर स्टूडेंट्स

जब इस बारे में डीएफओ आकाश वर्मा से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी पार्क से लगी हुई है. कॉलोनी का पिछला हिस्सा खुला हुआ है. इसलिए वहां अकसर जंगली जानवर आते रहते हैं. कॉलोनी में एक गुलदार देखा गया है इसकी जानकारी उन्हें मिली है. स्थानीय लोगों से सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. इस बारे में पार्क डायरेक्टर और एडमिनिस्ट्रेशन को अवगत कराया गया है. गुलदार के कॉलोनी में आने वाले रास्ते को ब्लॉक करने के लिए बताया गया है. ताकि लोगों को डर खत्म हो सके.

हरिद्वार: शहर के पॉश इलाके बिल्केश्वर कॉलोनी में इन दिनों डर का माहौल बना हुआ है. शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते है. बीते दो दिनों से यहां एक गुलदार घुमता देखा गया है. गुलदार रात को घरों की चार दिवारी पर चढ़कर बैठ जाता है. इतना ही नहीं कुत्तों की तलाश में गुलदार कई बार गलियों में भी घुमता हुआ भी दिखाई दिया है.

स्थानीय लोगों की मानें तो कॉलोनी के बाहर घूमते हुए जितने भी कुत्ते और जानवर दिखाई देते हैं गुलदार उन पर हमला कर देता है. यही नहीं कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से एक हाथी भी आ रहा है. दो दिनों पहले ही गुलदार कॉलोनी की मुख्य सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया था. गुलदार ये तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई थी.

हरिद्वार में गुलदार का आतंक

पढ़ें- तीन तलाक विधेयक बना कानून, राष्‍ट्रपति कोविंद ने दी मंजूरी

बिल्केश्वर कॉलोनी जंगल से लगी हुई है. इसलिए यहां आए दिन गुलदार और हाथी आते रहते है. जंगली जानवरों के आतंक से परेशान बिल्केश्वर कॉलोनी के लोग वन विभाग और राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके है. ताकि कॉलोनी को पूरी तरह से फेंसिंग कर दें. जिससे जंगली जानवरों का यहां आना बंद हो जाए, लेकिन वन विभाग इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है.

पढ़ें- ऑनलाइन फीस जमा कराना बना मुसीबत, तीन किमी पैदल चलने को मजबूर स्टूडेंट्स

जब इस बारे में डीएफओ आकाश वर्मा से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी पार्क से लगी हुई है. कॉलोनी का पिछला हिस्सा खुला हुआ है. इसलिए वहां अकसर जंगली जानवर आते रहते हैं. कॉलोनी में एक गुलदार देखा गया है इसकी जानकारी उन्हें मिली है. स्थानीय लोगों से सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. इस बारे में पार्क डायरेक्टर और एडमिनिस्ट्रेशन को अवगत कराया गया है. गुलदार के कॉलोनी में आने वाले रास्ते को ब्लॉक करने के लिए बताया गया है. ताकि लोगों को डर खत्म हो सके.

Intro:फीड लाइव व्यू से भेजी गई है और इस खबर के संबंधित गुलदार के सीसीटीवी शॉट व्हाट्सएप ग्रुप पर है

uk_har_02_guldar_ke_aane_se_khuf_me_log_uk10006


हरिद्वार की पॉश कॉलोनी बिल्केश्वर कॉलोनी में इन दिनों एक गुलदार का आतंक है कॉलोनी में रोज रात को गुलदार आकर चहलकदमी करता है यह गुलदार कॉलोनी में लोगों के घरों की चारदीवारी पर चढ़कर अपने शिकार की तलाश में घात लगाकर बैठ जाता है या फिर कॉलोनी में कुत्तों आदि जानवरों के शिकार की तलाश में घूमता रहता है यही नहीं कालोनी में पिछले कुछ दिनों से एक हाथी भी आ रहा है अभी 2 दिन पहले भी गुलदार कॉलोनी में घंटों तक इधर से उधर मुख्य सड़क पर घूमता रहा वहां घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में गुलदार कैद हो गया कालोनी के लोगों में जंगली जानवरों के आने से दहशत का माहौल है और यह उस जगह कॉलोनी है जहां पर डीएफओ का ऑफिस सिर्फ चंद कदमों की दूरी पर है मगर वन विभाग गुलदार को कॉलोनी में आने से नहीं रोक पा रहा है देखे हरिद्वार से यह खास रिपोर्ट


Body:बिल्केश्वर कॉलोनी हरिद्वार के सघन वन क्षेत्र से सटी हुई है जंगलों से निकलकर गुलदार हाथी जैसे खतरनाक जानवर अक्सर कॉलोनी में आते रहते हैं कालोनी के लोग देर शाम होते ही अपने घरों में घुस जाते हैं मगर वन विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है इस वजह से जंगली जानवर बेरोकटोक जंगल से निकलकर कॉलोनी में घूम रहे हैं सीसीटीवी कैमरे में जिस तरह से गुलदार कालोनी की सड़कों पर घूम रहा है और लोगों के घरों में भी घुस रहा है इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है

बिल्केश्वर कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि यह कॉलोनी जंगल से लगी हुई है आए दिन यहां पर गुलदार और हाथी आते रहते हैं कुछ दिन पहले एक हाथी ने कॉलोनी वासियों को बहुत परेशान करके रखा था वन विभाग और राजाजी पार्क वाले कॉलोनी को पूरी तरह से फेंसिंग कर दे जिससे जंगली जानवर का यहां आना बंद हो जाए यहां पर एक गुलदार नहीं है और भी है देर शाम होते ही महिलाएं और बच्चों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है कई बार इसको लेकर हमारे द्वारा वन विभाग ओर राजाजी पार्क से शिकायत की गई है मगर वन विभाग और राजाजी पार्क वालों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है और वह इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं शायद वह किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं

बाइट-- कमल बृजवासी--बिल्केश्वर कॉलोनी निवासी
बाइट-- कैलाश केसवानी--बिल्केश्वर कॉलोनी निवासी

कॉलोनी वासियों द्वारा कई बार जंगली जानवरों के कॉलोनी में आने की सूचना वन विभाग को दी जाती है मगर वन विभाग इन जानवरों को कॉलोनी में आने से नहीं रोक पाता है इसलिए कॉलोनी वासियों में वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश बना हुआ है डीएफओ अकाश वर्मा का कहना है कि बिल्केश्वर कॉलोनी राजाजी पार्क से लगी हुई है पहले भी बिल्केश्वर कॉलोनी में जंगली जानवर आते रहे हैं पिछले साल भी वहां पर एक पार्क में गुलदार आ गया था साथ ही हाथी भी आते रहते हैं क्योंकि इस कॉलोनी का पीछे का हिस्सा जंगल की तरफ खुलता है इस गुलदार के कॉलोनी में आने की घटना दो-तीन दिन से मेरे संज्ञान में आ रही है कालोनी निवासियों द्वारा इसका सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त हुआ है यह गुलदार कॉलोनी में देर रात आ रहा है इसके संबंध में मेरे द्वारा पार्क डायरेक्टर और एडमिनिस्ट्रेशन को अवगत कराया गया है क्योंकि लोगों को गुलदार के आने से खतरा भी बना हुआ है गुलदार के कॉलोनी में आने वाले रास्ते को ब्लॉक करने के लिए बताया गया है और लगता है जल्दी वह इस कार्य को पूरा कर लेंगे जिससे कॉलोनी वासियों के मन में जो डर है वह खत्म हो सके

बाइट-- अकाश वर्मा---डीएफओ हरिद्वार


Conclusion:राजाजी पार्क से सटे होने की वजह से इस कॉलोनी में आए दिन गुलदार हाथी सड़कों पर घूमते नजर आते हैं गुलदार द्वारा कई बार यहां पालतू जानवरों का शिकार किया जाता है और ऐसा नहीं है कि वन विभाग को इसकी जानकारी नहीं है मगर उसके बावजूद भी वन विभाग इन जानवरों को कॉलोनी में आने से रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है वन विभाग भी इंतजार कर रहा है कि इन जंगली जानवरों द्वारा कोई बड़ी घटना हो जाए तब वह कोई कार्रवाई करें मगर यहां रह रहे लोगों में इन जानवरों की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है और देर शाम होते ही यहां के लोग अपने घरों में बंद हो जाते हैं अब देखना होगा वन विभाग कॉलोनी में आ रहे गुलदार को आने से कैसे रोक पाता है यह देखने वाली बात होगी
Last Updated : Aug 1, 2019, 11:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.