रुड़की: पिरान कलियर सोहलपुर मार्ग स्थित आईपीएस कॉलेज में एक लीगल वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसका विषय 'डेवलपमेंट ऑफ लीगल स्टडीज' रहा. वर्कशॉप में कॉलेज की विधि विभाग के सभी प्रोफेसरों ने विधि के महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की. साथ ही लॉ के छात्रों को संविधान के बारे में विस्तृत से जानकारी दी.
बता दें कि, कलियर सोहलपुर रोड स्थित आईपीएस कॉलेज में एक लीगल वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें कॉलेज के छात्रों और टीचरों ने भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट ऋचा शर्मा ने छात्रों को विधि विभाग में एथिक्स के बारे में बताया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को आसपास हो रहे विभिन्न तरह के अपराधों के बारे में जानकारी दी. साथ ही सभी को कानूनों का पालन करने वाले नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने छात्रों को क्राइम के प्रकार और अपराध के अनुसार मिलने वाली सजा और कानूनों से अवगत करवाया.
पढ़ें: सचिवालय में मीडिया और फरियादियों की एंट्री पर लगा प्रतिबंध हटा
एडवोकेट मोहम्मद वकार इकबाल ने भारत में न्यायिक प्रणाली के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि लॉ के छात्रों को कानूनी किताब के अलावा गांव-गांव जाकर लीगल कैंप लगाकर प्रैक्टिकल नॉलेज भी हासिल करनी चाहिए. उन्होंने बताया प्रैक्टिकल विधि की नॉलिज के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन बेहद जरूरी हैं.
एडवोकेट शिवानी लोहान, जीनत महक और कविता सैनी ने विधि के महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की. कॉलेज के एसोसिएट डायरेक्टर एडवोकेट अंकुर शर्मा ने बताया कि वह कॉलेज में निरंतर रूप से ऐसे वर्कशॉप व अन्य कार्यक्रम कराते हैं, जिससे छात्रों को विधि की किताबी ज्ञान के साथ-साथ प्रैक्टिकल ज्ञान भी मिल सके.