ETV Bharat / state

बेटी को इंसाफ के लिए उतरे थे सड़क पर, 703 लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस होने की उम्मीद - fir on demonstrators in haridwar

हरिद्वार में 11 साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या को लेकर आक्रोशित प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिये गये थे. इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने हरिद्वार के एसएसपी से मुलाकात की और सभी लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की.

haridwar
प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 12:56 PM IST

देहरादून: शहर में 11 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी ने एक बार फिर से बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये हैं. वहीं, घटना के बाद से लोगों के अंदर का गुस्सा एक बार फिर उबाल मारने लगा है. घटना को लेकर आक्रोशित लोग सड़कों पर उतरकर बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने इनकी मांगों को सुनने के बजाए 703 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इनमें कुछ कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं. लेकिन अब मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है.

703 लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस होने की उम्मीद

पढ़ें- हरिद्वार रेप-मर्डर केस: एक लाख के इनामी राजीव यादव को कोर्ट ने भेजा जेल

वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों के बाद आम जनता के साथ ही कांग्रेसी नेता काफी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार किसी के इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करता है तो कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार के साथ खड़ा नहीं होगा.

इसी सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने हरिद्वार के एसएसपी से मुलाकात की. उन्होंने सभी लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की. वहीं, मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी ने बताया कि एसएसपी से यह मुलाकात संतोष जनक रही. एसएसपी द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया है कि जल्द ही उच्च अधिकारियों से बातचीत कर मुकदमे वापस लिये जाएंगे.

देहरादून: शहर में 11 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी ने एक बार फिर से बेटियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये हैं. वहीं, घटना के बाद से लोगों के अंदर का गुस्सा एक बार फिर उबाल मारने लगा है. घटना को लेकर आक्रोशित लोग सड़कों पर उतरकर बेटी के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने इनकी मांगों को सुनने के बजाए 703 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इनमें कुछ कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं. लेकिन अब मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है.

703 लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस होने की उम्मीद

पढ़ें- हरिद्वार रेप-मर्डर केस: एक लाख के इनामी राजीव यादव को कोर्ट ने भेजा जेल

वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए मुकदमों के बाद आम जनता के साथ ही कांग्रेसी नेता काफी आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि अगर पुलिस प्रशासन और राज्य सरकार किसी के इंसाफ के लिए सड़कों पर उतरने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करता है तो कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार के साथ खड़ा नहीं होगा.

इसी सिलसिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने हरिद्वार के एसएसपी से मुलाकात की. उन्होंने सभी लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की मांग की. वहीं, मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता प्रकाश जोशी ने बताया कि एसएसपी से यह मुलाकात संतोष जनक रही. एसएसपी द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया है कि जल्द ही उच्च अधिकारियों से बातचीत कर मुकदमे वापस लिये जाएंगे.

Last Updated : Dec 29, 2020, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.