लक्सर: पंचेश्वर महादेव मंदिर के पास पंचेवली गंगा घाट पर हजारों की संख्या में मछलियां मर गई. इसकी वजह स्टोन क्रेशर बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का मानना है कि स्टोन क्रेशर से निकलने वाले दूषित पानी की वजह से मछलियां मरी हैं.
पढ़ें- प्री-मानसून की पहली बारिश ने देहरादून वासियों को खूब भिगोया, 22 जून तक रहने की उम्मीद
इतनी भारी तादात में मछलियों के मरने से स्थानीय लोगों आक्रोश है. ग्रामीणों ने स्टोन क्रेशर संचालक के खिलाफ भारी रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही स्टोन क्रेशर संचालक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.