ETV Bharat / state

लॉकडाउनः पिरान कलियर का लंगर मिटा रहा 1200 लोगों की भूख

पिरान कलियर के साबिर साहब की दरगाह पर रोजाना 1200 लोगों के लिए खाना बन रहा है. दरगाह प्रशासन लॉकडाउन के समय गरीब और मजबूर लोगों का पेट भर रहा है.

पिरान कलियर
लंगर
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 10:38 AM IST

रुड़की: सूफी संतों की नगरी पिरान कलियर में लॉकडाउन के बीच साबिर साहब की दरगाह पर लंगर जारी है. दरगाह पर इंसान भूखा उठ तो रहा है, लेकिन भूखा नहीं सो रहा है. दरगाह पर बाहर से आए जो जायरीन फंसे हुए हैं, वो अपना पेट लॉकडाउन के समय में लंगर से भर रहे हैं. आसपास के क्षेत्र के जिन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब बनी हुई है, वो लोग भी दरगाह में लगे लंगर में खाना खा रहे हैं.

roorkee news
पिरान कलियर

दरअसल, किंवदंती है कि साबिर साहब ने 12 साल तक भूखे रहकर सिवाय गूलर के कुछ नहीं खाया था. अपनी इबादत में मशगूल रहे और अल्लाह को राजी करते रहे. साबिर साहब के कई किस्से भी भूख को लेकर मशहूर हैं. इसकी एक मिसाल लॉकडाउन में देखने को मिल रही है. दरगाह पर आए हुए जायरीन को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. उन्हें लंगर में खाना खिलाया जा रहा है.

1200 लोगों की भूख मिटा रहा लंगर

वहीं, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि दरगाह पर 1200 लोगों का लंगर अभी भी दरगाह प्रशासन की ओर से बनाया जा रहा है. साथ ही इसे और ज्यादा बढ़ाया भी जा सकता है. बाहर फंसे हुए जायरीनों के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है. साथ ही कहा कि दरगाह पर दोनों समय लंगर बांटा जा रहा है. सभी लोग लंगर से अपना पेट भर रहे हैं.

वहीं, दरगाह प्रशासन के सुपरवाइजर और लंगर इंचार्ज सिकंदर अली ने बताया कि साबिर साहब के लंगर से आमजन तो पेट भर ही रहे हैं आसपास के क्षेत्रवासी भी लंगर लेकर जा रहे हैं और अपना पेट भर रहे हैं. साबिर साहब के दरबार का बनाया हुआ लंगर डोर टू डोर डिलीवरी भी किया जा रहा है. जिससे कोई भूखा नहीं रह सके.

रुड़की: सूफी संतों की नगरी पिरान कलियर में लॉकडाउन के बीच साबिर साहब की दरगाह पर लंगर जारी है. दरगाह पर इंसान भूखा उठ तो रहा है, लेकिन भूखा नहीं सो रहा है. दरगाह पर बाहर से आए जो जायरीन फंसे हुए हैं, वो अपना पेट लॉकडाउन के समय में लंगर से भर रहे हैं. आसपास के क्षेत्र के जिन लोगों की आर्थिक स्थिति खराब बनी हुई है, वो लोग भी दरगाह में लगे लंगर में खाना खा रहे हैं.

roorkee news
पिरान कलियर

दरअसल, किंवदंती है कि साबिर साहब ने 12 साल तक भूखे रहकर सिवाय गूलर के कुछ नहीं खाया था. अपनी इबादत में मशगूल रहे और अल्लाह को राजी करते रहे. साबिर साहब के कई किस्से भी भूख को लेकर मशहूर हैं. इसकी एक मिसाल लॉकडाउन में देखने को मिल रही है. दरगाह पर आए हुए जायरीन को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है. उन्हें लंगर में खाना खिलाया जा रहा है.

1200 लोगों की भूख मिटा रहा लंगर

वहीं, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने बताया कि दरगाह पर 1200 लोगों का लंगर अभी भी दरगाह प्रशासन की ओर से बनाया जा रहा है. साथ ही इसे और ज्यादा बढ़ाया भी जा सकता है. बाहर फंसे हुए जायरीनों के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है. साथ ही कहा कि दरगाह पर दोनों समय लंगर बांटा जा रहा है. सभी लोग लंगर से अपना पेट भर रहे हैं.

वहीं, दरगाह प्रशासन के सुपरवाइजर और लंगर इंचार्ज सिकंदर अली ने बताया कि साबिर साहब के लंगर से आमजन तो पेट भर ही रहे हैं आसपास के क्षेत्रवासी भी लंगर लेकर जा रहे हैं और अपना पेट भर रहे हैं. साबिर साहब के दरबार का बनाया हुआ लंगर डोर टू डोर डिलीवरी भी किया जा रहा है. जिससे कोई भूखा नहीं रह सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.