रुड़की: लंढौरा नगर पंचायत के चेयरमैन शहजाद खान को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. शहजाद खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता के पुत्र का साथी यशपाल तोमर उन्हें और उनके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुख्यमंत्री और डीजीपी को दे दी गई है.
शहजाद खान ने बताया कि यशपाल तोमर बागपत का रहने वाला है, जो कि आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है. जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में कई मुकदमे दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि यशपाल तोमर ने अपनी पहुंच के चलते हरिद्वार में पिस्टल और राइफल का लाइसेंस भी बनवाया था. जिसको तत्कालीन जिलाधिकारी सचिन कुर्वे ने निरस्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
शहजाद खान ने बताया कि हरिद्वार के भूपतवाला में उनकी ढ़ाई बीघा जमीन है. मगर बागपत का रहने वाला यशपाल तोमर इस संपत्ति पर अपना कब्जा करना चाहता है. जिसके कारण वह उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. उन्होंने कहा कि वे इस मामले में पुलिस को तहरीर देने के साथ ही आला अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं. उनका कहना है कि यशपाल तोमर की संपत्ति और उसके कामों की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाए.