ETV Bharat / state

मृत महिला की जमीन फर्जी दस्तावेज के सहारे बेच दी, कोर्ट ने आदेश पर मुकदमा दर्ज - land sold with fake documents laksar

लक्सर में मृतक महिला की जमीन धोखाधड़ी से किसी अन्य को बेचने का मामला सामने आया है. आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

land sold with fake documents laksar
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेची मृतक महिला की जमीन.
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 12:00 PM IST

लक्सर: मृतक महिला की जमीन धोखाधड़ी से किसी अन्य को बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार नामजद और एक अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के फेरूपुर रामखेड़ा निवासी दर्शन दास और जितेंद्र कुमार ने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि 2017 में उनके परिचित व्यक्तियों ने उनसे 25 लाख रुपए उधार लिए थे. उन्होंने कुछ ही दिनों में पैसे देने की बात कही थी. काफी दिन बीत जाने के बाद भी उन्होंने पैसे वापस नहीं किए.

कुछ दिनों बाद आरोपियों ने दर्शन दास और जितेंद्र कुमार से कहा कि उनकी एक परिचित महिला रामप्यारी की भूमि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव में है. जिसे वह बकाया पैसों के बदले उन्हें दिला देंगे. भूमि देखने के बाद पसंद आने पर उन्होंने भूमि का बैनामा उनके नाम करा दिया.

यह भी पढ़ें-अवैध खनन पर SDM की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज

जितेंद्र के मुताबिक बाद में उन्हें पता चला कि जिस महिला रामप्यारी की उक्त भूमि है वह पंजाब के अमृतसर की रहने वाली है. उनका काफी समय पहले निधन हो चुका है. आरोपितों ने किसी अन्य महिला को रामप्यारी दिखाकर उन्हें धोखे से वो जमीन बेच दी.

मामला खुलने से बाद जब उन्होंने आरोपितों से अपने पैसे मांगे तो वे बहाने बनाने लगे और उनके साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट की. मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित वेदपाल निवासी ग्राम निरंजनपुर, अर्जुन निवासी ग्राम बहादरपुर खादर, राजेंद्र निवासी ग्राम चांदपुर थाना पथरी, अयूब निवासी भंडारी बाग देहरादून व एक अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

लक्सर: मृतक महिला की जमीन धोखाधड़ी से किसी अन्य को बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार नामजद और एक अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के फेरूपुर रामखेड़ा निवासी दर्शन दास और जितेंद्र कुमार ने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि 2017 में उनके परिचित व्यक्तियों ने उनसे 25 लाख रुपए उधार लिए थे. उन्होंने कुछ ही दिनों में पैसे देने की बात कही थी. काफी दिन बीत जाने के बाद भी उन्होंने पैसे वापस नहीं किए.

कुछ दिनों बाद आरोपियों ने दर्शन दास और जितेंद्र कुमार से कहा कि उनकी एक परिचित महिला रामप्यारी की भूमि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव में है. जिसे वह बकाया पैसों के बदले उन्हें दिला देंगे. भूमि देखने के बाद पसंद आने पर उन्होंने भूमि का बैनामा उनके नाम करा दिया.

यह भी पढ़ें-अवैध खनन पर SDM की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज

जितेंद्र के मुताबिक बाद में उन्हें पता चला कि जिस महिला रामप्यारी की उक्त भूमि है वह पंजाब के अमृतसर की रहने वाली है. उनका काफी समय पहले निधन हो चुका है. आरोपितों ने किसी अन्य महिला को रामप्यारी दिखाकर उन्हें धोखे से वो जमीन बेच दी.

मामला खुलने से बाद जब उन्होंने आरोपितों से अपने पैसे मांगे तो वे बहाने बनाने लगे और उनके साथ गाली-गलौज के साथ मारपीट की. मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित वेदपाल निवासी ग्राम निरंजनपुर, अर्जुन निवासी ग्राम बहादरपुर खादर, राजेंद्र निवासी ग्राम चांदपुर थाना पथरी, अयूब निवासी भंडारी बाग देहरादून व एक अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.