ETV Bharat / state

Youth Kidnapped: कुरान पढ़कर लौट रहे युवक का अपहरण कर ले गए पंजाब, भागकर घर पहुंचा तो बताई आपबीती - यूपी के बिजनौर

लक्सर का एक युवक बीते दिन नजीबाबाद से लापता हो गया था, जिसकी तलाश में परिजन काफी परेशान थे. वापस लौटे युवक ने लापता होने की जो कहानी बताई, उसे सुनकर परिजन हैरान हो गए. युवक ने बताया कि उसका किडनैप किया गया था. वह किसी तरह किडनैपरों के चंगुल से छूटकर वापस आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 11:23 AM IST

लक्सर: यूपी के बिजनौर के स्योहारा से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ एक किशोर लक्सर पहुंच गया है. लक्सर में किशोर ने दावा किया कि कुछ अज्ञात लोग उसका अपहरण कर उसे पंजाब के जालंधर ले गए. वहां उसे बुरी तरह पीटा गया. किसी तरह वो उनके चंगुल से छूटकर भाग निकला और ट्रेन में बैठकर लक्सर रेलवे स्टेशन पहुंच गया. किशोर की खोजबीन में जुटे परिजनों ने उससे मिलकर राहत की सांस ली.

दरअसल, यूपी के बिजनौर जिले के स्योहारा स्थित पठानपुरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद अयान नजीबाबाद में अपने परिजनों के यहां रहकर पढ़ाई करता है. युवक ने दावा कि वो बीती शाम नजीबाबाद में कुरान शरीफ की पढ़ाई करके घर वापस लौट रहा था कि कुछ अज्ञात लोगों ने जबरन उसे कार में बैठा लिया. जिसके बाद उसे पंजाब के जालंधर ले गए. जालंधर ले जाकर उसे बुरी तरह पीटा गया. इधर देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसे काफी खोजने का प्रयास किया. इतना ही नहीं परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में भी उसकी खोजबीन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था.
पढ़ें-Laksar Chinese Manja: चाइनीज मांझे से दो बाइक सवार का कटा गला, एक व्यक्ति हायर सेंटर रेफर

पुलिस और परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे कि आज किशोर ने किसी के फोन से परिजनों को फोन किया और बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था और वो अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर भाग निकला है. किसी तरह वो गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर वापस आ रहा है. सूचना मिलते ही परिजन लक्सर रेलवे स्टेशन पहुंच गए. ट्रेन से उतरने के बाद भी किशोर ने परिजनों को अपनी आपबीती बताई.
पढ़ें-Missing woman found: दो बच्चों के साथ लापता हुई महिला को पुलिस ने ढूंढा, पति पीटता था, इसलिए छोड़ा घर

कोर्ट ने याचिका की खारिज: उधर लक्सर में पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले गिरोह के सदस्य (बदमाश) की जमानत याचिका अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी है. आरोपित पिछले साढ़े तीन माह से जेल में है. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भूपेश्वर ठकराल ने बताया कि 16 अक्तूबर 2022 को लक्सर मे चीनी कारोबारी के प्रतिष्ठान के आसपास कुछ बदमाश देखे गए थे. कारोबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया इस पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी थी. गोली लगने से सिपाही पंचम प्रकाश व राजेंद्र सिंह घायल हो गये थे. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के सालाहपुर गांव निवासी बदमाश मनव्वर उर्फ मोनू पुत्र तसव्वर अली व उसके साथी अदनान पुत्र जब्बार समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

रुड़की में पीआरडी जवान ने लगाई गुहार: दूसरी तरफ रुड़की में पत्नी की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई ना होने पर पीआरडी जवान ने मदद की गुहार लगाई है. वहीं कार्रवाई ना होने पर पीड़ित पीआरडी जवान ने पीआरडी के जवानों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है. इसके साथ ही अस्पताल संचालक पर धमकी देने और उनसे जान के खतरे की आशंका भी जताई है.

लक्सर: यूपी के बिजनौर के स्योहारा से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ एक किशोर लक्सर पहुंच गया है. लक्सर में किशोर ने दावा किया कि कुछ अज्ञात लोग उसका अपहरण कर उसे पंजाब के जालंधर ले गए. वहां उसे बुरी तरह पीटा गया. किसी तरह वो उनके चंगुल से छूटकर भाग निकला और ट्रेन में बैठकर लक्सर रेलवे स्टेशन पहुंच गया. किशोर की खोजबीन में जुटे परिजनों ने उससे मिलकर राहत की सांस ली.

दरअसल, यूपी के बिजनौर जिले के स्योहारा स्थित पठानपुरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद अयान नजीबाबाद में अपने परिजनों के यहां रहकर पढ़ाई करता है. युवक ने दावा कि वो बीती शाम नजीबाबाद में कुरान शरीफ की पढ़ाई करके घर वापस लौट रहा था कि कुछ अज्ञात लोगों ने जबरन उसे कार में बैठा लिया. जिसके बाद उसे पंजाब के जालंधर ले गए. जालंधर ले जाकर उसे बुरी तरह पीटा गया. इधर देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसे काफी खोजने का प्रयास किया. इतना ही नहीं परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में भी उसकी खोजबीन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था.
पढ़ें-Laksar Chinese Manja: चाइनीज मांझे से दो बाइक सवार का कटा गला, एक व्यक्ति हायर सेंटर रेफर

पुलिस और परिजन उसकी खोजबीन में जुटे थे कि आज किशोर ने किसी के फोन से परिजनों को फोन किया और बताया कि कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था और वो अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर भाग निकला है. किसी तरह वो गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में बैठकर वापस आ रहा है. सूचना मिलते ही परिजन लक्सर रेलवे स्टेशन पहुंच गए. ट्रेन से उतरने के बाद भी किशोर ने परिजनों को अपनी आपबीती बताई.
पढ़ें-Missing woman found: दो बच्चों के साथ लापता हुई महिला को पुलिस ने ढूंढा, पति पीटता था, इसलिए छोड़ा घर

कोर्ट ने याचिका की खारिज: उधर लक्सर में पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाले गिरोह के सदस्य (बदमाश) की जमानत याचिका अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने खारिज कर दी है. आरोपित पिछले साढ़े तीन माह से जेल में है. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भूपेश्वर ठकराल ने बताया कि 16 अक्तूबर 2022 को लक्सर मे चीनी कारोबारी के प्रतिष्ठान के आसपास कुछ बदमाश देखे गए थे. कारोबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया इस पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोली चला दी थी. गोली लगने से सिपाही पंचम प्रकाश व राजेंद्र सिंह घायल हो गये थे. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के सालाहपुर गांव निवासी बदमाश मनव्वर उर्फ मोनू पुत्र तसव्वर अली व उसके साथी अदनान पुत्र जब्बार समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

रुड़की में पीआरडी जवान ने लगाई गुहार: दूसरी तरफ रुड़की में पत्नी की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई ना होने पर पीआरडी जवान ने मदद की गुहार लगाई है. वहीं कार्रवाई ना होने पर पीड़ित पीआरडी जवान ने पीआरडी के जवानों को साथ लेकर धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी है. इसके साथ ही अस्पताल संचालक पर धमकी देने और उनसे जान के खतरे की आशंका भी जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.