लक्सर: लक्सर शुगर मिल ने गन्ना किसानों का भुगतान शुरू कर दिया है. मिल ने पांच नवंबर से पन्द्रह नवंबर तक का 22.54 करोड़ का गन्ना भुगतान गन्ना समितियों को जारी कर दिया है. गन्ना किसान इन दिनों शुगर मिल में गन्ने की सप्लाई कर रहे हैं. सात नवंबर से शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू हुआ था. अब किसानों को उम्मीद है कि उनका पैसा समय पर मिलेगा.
रायबहादुर नारायण सिंह शुगर मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल ने बताया कि सात नवंबर से शुगर मिल का पेराई सत्र (sugar mill crushing season) प्रारंभ हुआ था. पांच नवंबर से गन्ने की खरीद शुरू की गई थी. मिल द्वारा पांच नवंबर से पन्द्रह नवंबर तक के गन्ने का भुगतान 22.54 करोड़ गन्ना समितियों को जारी कर दिया गया है. शीघ्र ही किसानों के खातों में गन्ना भुगतान पहुंच जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंत्री सौरभ बहुगुणा ने डोईवाला में किया गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ, किसानों ने किया विरोध
मिल के महाप्रबंधक अजय खंडेलवाल (General Manager Ajay Khandelwal) का कहना है कि किसानों के गन्ने का भुगतान समय पर हो सके, मिल की यह सदैव प्राथमिकता रही है. उन्होंने किसानों से अपील की कि मोबाइल पर मैसेज मिलने के बाद ही गन्ने की कटाई करें और अभी पौधा गन्ने की कटाई व आपूर्ति न करें. शुगर मिल को साफ-सुथरे गन्ने की आपूर्ति करने के साथ ही गन्ने की पैडी फसल का अच्छा उत्पादन लेने के लिए जिस क्रम में पौधे गन्ने की कटाई की गई है, उसी क्रम में पैडी गन्ने की कटाई करें.