ETV Bharat / state

लक्सर-रुड़की हाइवे की बदहाली होगी दूर, 59 करोड़ रुपये का बजट जारी - Budget of Rs 59 crores

लक्सर-रुड़की मार्ग और खानपुर दल्ला वाला मार्ग के लिए 59 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है. जिसमें लक्सर-रुड़की मार्ग के लिए पांच करोड़ रुपए तथा खानपुर दल्ला वाला मार्ग के लिए 87 लाख रुपए की प्रथम किश्त भी जारी हो चुकी है.

etv bharat
विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 9:38 PM IST

लक्सर: लक्सर-रुड़की मार्ग और खानपुर दल्ला वाला मार्ग की बदहाली अब शीघ्र दूर होने वाली है. खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि दोनों सड़कों के लिए सीआरएफ से 59 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हो गई है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब शीघ्र ही दोनों सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

अब सुधरेंगी लक्सर के बदहाल सड़कें

प्रेस वार्ता में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया कि उन्होंने 28 दिसंबर 2017 को रंग महल लंढोरा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहकर लक्सर-रुड़की मार्ग के निर्माण की घोषणा कराई थी. जबकि आठ मार्च को लक्सर में सीएम से कहकर उन्होंने खानपुर दल्ला वाला मार्ग के लिए घोषणा कराई. इसके अलावा दोनों मार्ग के निर्माण के लिए उन्होंने नई दिल्ली में परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी. वह लगातार दोनों मार्गों की बदहाली दूर करने के लिए मांग करते आ रहे हैं. जनता के आशीर्वाद और उनके संघर्ष के बाद केंद्रीय सड़क निधि सीआरएफ से लक्सर-रुड़की मार्ग के लिए 50 करोड़ रुपए और खानपुर दल्ला वाला मार्ग के लिए नौ करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हो गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सचिवालय में आज मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

विधायक चैंपियन ने बताया कि लक्सर-रुड़की मार्ग के लिए पांच करोड़ रुपए तथा खानपुर दल्ला वाला मार्ग के लिए 87 लाख रुपए की प्रथम किश्त भी जारी हो चुकी है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब वर्क आर्डर जारी किए जा रहे हैं. मार्च माह के अंत तक दोनों सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे जनता को लाभ मिलेगा.

लक्सर: लक्सर-रुड़की मार्ग और खानपुर दल्ला वाला मार्ग की बदहाली अब शीघ्र दूर होने वाली है. खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि दोनों सड़कों के लिए सीआरएफ से 59 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हो गई है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब शीघ्र ही दोनों सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

अब सुधरेंगी लक्सर के बदहाल सड़कें

प्रेस वार्ता में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने बताया कि उन्होंने 28 दिसंबर 2017 को रंग महल लंढोरा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कहकर लक्सर-रुड़की मार्ग के निर्माण की घोषणा कराई थी. जबकि आठ मार्च को लक्सर में सीएम से कहकर उन्होंने खानपुर दल्ला वाला मार्ग के लिए घोषणा कराई. इसके अलावा दोनों मार्ग के निर्माण के लिए उन्होंने नई दिल्ली में परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की थी. वह लगातार दोनों मार्गों की बदहाली दूर करने के लिए मांग करते आ रहे हैं. जनता के आशीर्वाद और उनके संघर्ष के बाद केंद्रीय सड़क निधि सीआरएफ से लक्सर-रुड़की मार्ग के लिए 50 करोड़ रुपए और खानपुर दल्ला वाला मार्ग के लिए नौ करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हो गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सचिवालय में आज मंत्रिमंडल की बैठक, कई अहम प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

विधायक चैंपियन ने बताया कि लक्सर-रुड़की मार्ग के लिए पांच करोड़ रुपए तथा खानपुर दल्ला वाला मार्ग के लिए 87 लाख रुपए की प्रथम किश्त भी जारी हो चुकी है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब वर्क आर्डर जारी किए जा रहे हैं. मार्च माह के अंत तक दोनों सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि इससे जनता को लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.