ETV Bharat / state

लक्सर पुलिस ने चंद घंटों में किया तीन चोरियों का खुलासा, महिला समेत 5 आरोपी गिरफ्तार

लक्सर पुलिस ने चोरी की तीन वारदातों का खुलासा किया है. खास बात ये है कि पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है. इन वारदातों में शामिल पुलिस ने एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 5:44 PM IST

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर और पथरी थाना क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का 12 घंटे में ही पुलिस ने खुलासा (Disclosure of three thefts) कर दिया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार (5 thieves including woman arrested) किया है. गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम रिंकू और अंकित, शहजाद, अनुज, मिथिलेश हैं. जो पथरी थाना क्षेत्र के ही धनपुरा और पदार्था गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की गई 6 बैटरी, एक सिलेंडर, हैंडपंप एवं लोहे की प्लेटें बरामद की हैं.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने लक्सर कोतवाली में चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि 30 दिसंबर 2022 की रात 2 अज्ञात चोरों ने धनपुरा गांव में लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 6 बैटरी चोरी कर ली थी. 31 दिसंबर की रात को ही फेरूपुर गांव निवासी एक महिला के घर से सिलेंडर की चोरी हुई थी. एक अन्य घटना सुल्तानपुर में हुई थी. जहां एक दुकान से हैंडपंप की लोहे की प्लेट चोरी की गई थी. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी. जिसमें तीन चोर चोरी करते हुए नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: कच्ची शराब को लेकर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक हजार लीटर लहन किया नष्ट

पुलिस ने 12 घंटे के तीनों वारदातों पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम का गठन किया व इन तीनों चोरियों की वारदात देने वाले पांच आरोपियों को दरदबोचा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद की है, जिसका प्रयोग उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने में किया था. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.

कच्ची शराब की नष्टः हरिद्वार पुलिस द्वारा लक्सर एवं पथरी क्षेत्र के कई गांवों में कच्ची शराब की भट्ठियां नष्ट की गईं. इस दौरान टीम ने अलग-अलग स्थानों से एक हजार किलो से ज्यादा लहन और कई सौ लीटर कच्ची शराब भी नष्ट की. हालांकि, इस कार्रवाई में कोई भी तस्कर पकड़ में नहीं आया. जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकारी ठेके के अलावा किसी भी तरह की शराब का सेवन करने से बचना चाहिए, जो कि हानिकारक हो सकती है.

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर और पथरी थाना क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का 12 घंटे में ही पुलिस ने खुलासा (Disclosure of three thefts) कर दिया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार (5 thieves including woman arrested) किया है. गिरफ्तार किए गए चोरों के नाम रिंकू और अंकित, शहजाद, अनुज, मिथिलेश हैं. जो पथरी थाना क्षेत्र के ही धनपुरा और पदार्था गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की गई 6 बैटरी, एक सिलेंडर, हैंडपंप एवं लोहे की प्लेटें बरामद की हैं.

एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने लक्सर कोतवाली में चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि 30 दिसंबर 2022 की रात 2 अज्ञात चोरों ने धनपुरा गांव में लगे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से 6 बैटरी चोरी कर ली थी. 31 दिसंबर की रात को ही फेरूपुर गांव निवासी एक महिला के घर से सिलेंडर की चोरी हुई थी. एक अन्य घटना सुल्तानपुर में हुई थी. जहां एक दुकान से हैंडपंप की लोहे की प्लेट चोरी की गई थी. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी. जिसमें तीन चोर चोरी करते हुए नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार: कच्ची शराब को लेकर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, एक हजार लीटर लहन किया नष्ट

पुलिस ने 12 घंटे के तीनों वारदातों पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस टीम का गठन किया व इन तीनों चोरियों की वारदात देने वाले पांच आरोपियों को दरदबोचा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक स्कूटी भी बरामद की है, जिसका प्रयोग उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देने में किया था. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.

कच्ची शराब की नष्टः हरिद्वार पुलिस द्वारा लक्सर एवं पथरी क्षेत्र के कई गांवों में कच्ची शराब की भट्ठियां नष्ट की गईं. इस दौरान टीम ने अलग-अलग स्थानों से एक हजार किलो से ज्यादा लहन और कई सौ लीटर कच्ची शराब भी नष्ट की. हालांकि, इस कार्रवाई में कोई भी तस्कर पकड़ में नहीं आया. जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सरकारी ठेके के अलावा किसी भी तरह की शराब का सेवन करने से बचना चाहिए, जो कि हानिकारक हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.